अपडेटेड 4 September 2025 at 21:48 IST
MP: सीहोर में गणेश पंडाल में मिनी स्कर्ट, हॉफ पैंट, कटी-फटी जीन्स पहनने वालों की एंट्री बैन, सेल्फी लेने पर भी लगाई रोक
MP: सीहोर में गणेश पंडाल में छोटे कपड़ों पर प्रतिबंध लगाया गया है। समिति ने बोर्ड लगाकर श्रृद्धालुओं से मर्यादित वस्त्र पहनकर आने का अनुरोध किया है।
Ganesh Chaturthi Dress Code News: मध्य प्रदेश के सीहोर में गणेश उत्सव की धूम है। नगर में कई स्थानों पर भगवान गणेश की प्रतिमाएं पंडालों में विराजमान की गई हैं। लेकिन जगदीश मंदिर चौराहा पर गणेश पंडाल के सामने लगा बोर्ड चर्चा में है। इस बोर्ड पर लिखा गया है कि छोटे और अमर्यादित कपड़े पहनकर आने वाले युवक-युवतियों को पंडाल में प्रवेश नहीं मिलेगा।
समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र राठौर ने बताया कि बोर्ड लगाने का उद्देश्य भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि मंदिरों में स्वच्छता बनी रहनी चाहिए और लोग मर्यादा में आएं। राठौर ने बाकी गणेश उत्सव समितियों से भी अपील की है कि वे अपने पंडालों के आगे इस तरह का बोर्ड लगाएं।
हॉफ पेंट, नाईट सूट, कटी-फटी जीन्स नोट अलाउड
गणेश पंडाल के सामने लगे बोर्ड पर लिखा है कि, मंदिर में आने वाली सभी महिलाएं, बालिकाएं और पुरुषों से अनुरोध है कि मंदिर परिसर में मर्यादित कपड़े पहनकर ही आये, छोटे कपड़े जैसे हॉफ पेंट, बरमुंडा, मिनी स्कर्ट, नाईट सूट, कटी-फटी जीन्स आदि पहनकर आने पर बाहर से ही दर्शन कर सहयोग प्रदान करें।
नो एंट्री बोर्ड देखकर लोग हैरान, क्या हो रही चर्चा?
छोटे कपड़ों पर मंदिर में नो एंट्री के बोर्ड को लेकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ इसे अच्छी पहल मान रहे हैं तो कई लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं।
गणेश चतुर्थी की धूम
गणेश चतुर्थी एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है, जो भगवान गणेश के जन्म का उत्सव मनाता है। इस त्योहार के दौरान, लोग अपने घरों और सार्वजनिक स्थानों पर गणेश की प्रतिमा स्थापित करते हैं और उनकी पूजा करते हैं। सीहोर में गणेश पंडाल में छोटे कपड़ों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया है। यह निर्णय भारतीय संस्कृति और मर्यादा को ध्यान में रखकर लिया गया है। लोगों को इस निर्णय का सम्मान करना चाहिए और मर्यादित वस्त्र पहनकर पंडाल में आना चाहिए।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 4 September 2025 at 21:38 IST