अपडेटेड 4 October 2024 at 20:10 IST

MP Crime: जबलपुर में मामूली कहासुनी के बाद भड़का नाबालिग, चाकू गोदकर 9वीं के छात्र की कर दी हत्या

मध्य प्रदेश के जबलपुर के शहपुरा से लगे नटवारा स्कूल के गेट पर नौंवी कक्षा के छात्र की हत्या से सनसनी मच गई है।

Follow :  
×

Share


सत्य विजय सिंह

मध्य प्रदेश के जबलपुर के शहपुरा से लगे नटवारा स्कूल के गेट पर नौंवी कक्षा के छात्र की हत्या से सनसनी मच गई है। हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि उसी का हम उम्र एक अन्य नाबालिग है।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना के एक दिन पहले ही नटवारा के सरकारी हाई स्कूल में पढ़ने वाले नौवीं के छात्र रोहित चक्रवर्ती की एक अन्य किशोर से कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि इस विवाद में मृतक रोहित चक्रवर्ती ने आरोपी को गालियां दी थी, इन्हीं गलियों का बदला लेने के लिए आरोपी नाबालिग ने शुक्रवार को छात्र पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किये, स्कूल के गेट पर हुई इस सनसनीखेज घटना से अफरा तफरी मच गई है।

नौवीं के छात्र की चाकू गोदकर हत्या

चाकू के वार पेट में लगते ही नौवीं का छात्र रोहित चक्रवर्ती बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा। आसपास के लोग उसे बचाने दौड़े और कुछ लोगों ने आरोपी को पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।  पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेने के साथ ही वारदात में इस्तेमाल चाकू को भी जब्त कर लिया है। शहपुरा के नटवारा सरकारी हाई स्कूल परिसर में हुई इस वारदात से अफरा तफरी मच गई है। काफी देर तक स्कूल में आसपास के लोगों की भीड़ जमा रही और लोग इस वारदात से बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं।

बेटे की मौत से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल

बताया जा रहा है कि हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी किसी दूसरे स्कूल में पढ़ाई करता है फिलहाल आरोपी शहपुरा पुलिस की हिरासत में है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। इधर बेटे की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक की मां का कहना है कि स्कूल छूटने के बाद बाहर आसपास के लोगों की भीड़ लग जाती है। इस बारे में स्कूल प्रबंधन से भी कई बार शिकायत की गई लेकिन बाहरी लोगों की आवाजाही रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए।

इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: अमेठी हत्याकांड का आरोपी चंदन गिरफ्तार

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 4 October 2024 at 19:48 IST