अपडेटेड 12 August 2025 at 21:34 IST

शर्मनाक! MP के रीवा से आई दिल दहलाने वाली तस्वीर, तड़पती बुजुर्ग को बांस के सहारे पैदल ढोया; एंबुलेंस 2 KM दूर खड़ी रही

MP के रीवा में एक 90 साल की बुजुर्ग महिला को बांस के सहारे 2 किलोमीटर तक पैदल चलकर अस्पताल पहुंचाया गया। क्योंकि खराब सड़क के चलते एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाई।

Follow :  
×

Share


Emergency Services Failed in MP: मध्य प्रदेश के रीवा से शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। मनगंवा विधानसभा के आलमगंज गांव में सोमवार (11 अगस्त) को एक 90 साल की बुजुर्ग महिला की अचानक तबीयत बिगड़ जाती है। जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए बांस के सहारे उठाना पड़ता है। यानी एक डंडे के सहारे बुजुर्ग की कमर पर नीचे डंडा रख कर 2 लोग आगे पीछे से पकड़ कर बुजुर्ग को खेत वाले रास्ते से लेकर जा रहे है। दरअसल खराब सड़क के चलते घर तक एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाई, इस दौरान बुजुर्ग दर्द से कराहती रही।  

क्या है पूरा मामला

बुजुर्ग जमुना पाठक की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, उनका शुगर लेवल अचानक कम हो गया था। परिजनों ने एम्बुलेंस को बुलाया, लेकिन खराब सड़क के चलते एम्बुलेंस को 2 किलोमीटर दूर ही खड़ा कर दिया गया। उसके बाद परिजन मरीज को बांस में लाद कर 2 किलोमीटर पैदल चलकर एम्बुलेंस तक ले गए, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया।

सड़कें इतनी जर्जर, कीचड़ ही कीचड़.. स्वास्थ्य सेवाएं भी ठप

मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं एक बड़ी चुनौती है। गांव की सड़कें इतनी जर्जर हैं कि कीचड़ और पानी से होकर लोगों को निकलना पड़ता है। हालात कुछ ऐसे हैं कि बारिश के दिनों में यहां वाहन तक नहीं लाया जा सकता। इस मामले ने एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है।

वीडियो ने बड़े दावों की पोल खोलकर रख दी

फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसने सरकार और प्रशासनिक व्यवस्थाओं के बड़े दावों की पोल खोलकर रख दी है। मध्य प्रदेश सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं जो स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन की गई हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है।

108 नंबर वाली एम्बुलेंस सेवाओं का क्या? 

मध्य प्रदेश में सरकार द्वारा 108 नंबर पर एम्बुलेंस सेवा प्रदान की जाती है, लेकिन इन सेवाओं की उपलब्धता और गुणवत्ता को लेकर अक्सर सवाल उठते हैं। इस मामले ने मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को उजागर किया है। सरकार को इस मामले में ध्यान देना आवश्यकता है और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए ठोस कदम उठाना इस वक्त की सबसे बड़ी जरूरत है। 

यह भी पढ़ें: Retail Inflation: 8 साल में सबसे निचले स्तर पर महंगाई दर

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 12 August 2025 at 21:34 IST