अपडेटेड 11 March 2025 at 19:35 IST
Madhya Pradesh: टीकमगढ़ में नदी में डूबने से 2 लड़कियों की मौत
मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में मंगलवार को धसान नदी में नहाते समय दो लड़कियों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मप्र : टीकमगढ़ में नदी में डूबने से दो लड़कियों की मौत | Image:
Unsplash
मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में मंगलवार को धसान नदी में नहाते समय दो लड़कियों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पलेरा थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब छह लड़कियां नदी में नहा रहीं थीं और उनमें से एक को बचाने की कोशिश में वह गहरे पानी में चली गईं।
पलेरा थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि
उन्होंने कहा कि टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर गोना गांव के पास यह घटना हुई। उन्होंने कहा कि मृतक लड़कियों की पहचान ओम शांति (15) और छवि (10) के रूप में हुई है। बाद में उनके शवों को बाहर निकाला गया।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 11 March 2025 at 19:35 IST