अपडेटेड 11 February 2025 at 15:48 IST

Madhya Pradesh: सबलगढ़ मुस्लिम समाज की सराहनीय पहल, शादियों में नहीं बजेगा डीजे और बैंड; फिजूल खर्ची रोकना मकसद

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मुरैना की सबलगढ़ तहसील में मुस्लिम समाज ने समाज में चल रही कुरीतियों को रोकने के लिए एक मीटिंग का आयोजन किया गया।

Follow :  
×

Share


Commendable initiative of Sabalgarh Muslim community | Image: Republic

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मुरैना की सबलगढ़ तहसील में मुस्लिम समाज ने समाज में चल रही कुरीतियों को रोकने के लिए एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में सर्व समाज की एकता में यह तय किया गया है अब से कोई भी मुस्लिम भाई शादियों में डीजे और बैंड नहीं बजाएगा।

इस मीटिंग का आयोजन तकिया वाली मस्जिद बेनीपुरा में किया गया। मुस्लिम समाज में फैली बुराइयों को रोकने के लिए इस मीटिंग का आयोजन किया है। मुस्लिम समाज में किसी भी लड़के या लड़की की शादी में डीजे और बैंड नहीं बजाया जाएगा। अगर कोई मुस्लिम साथी इस निर्णय के खिलाफ जाता है तो कोई भी काजी निकाह पढ़ाने नहीं जाएगा और न ही कोई साथी उसकी शादी में शिरकत करेगा अगर कोई काजी निकाह पढ़ाने आता हैं तो उस पर मुस्लिम समाज की ओर से जुर्माना लगाया जायेगा।

फिजूल खर्चा रोकने लिए मुस्लिम समाज की पहल

यह फैसला मुख्य रूप से शहर काजी कलीमुद्दीन साहब, हाफिज बदरे आलम और हाफिज इस्लाम साहब के साथ कई हाफिज, मुफ्ती एवं काजी साहब मौजूद थे। यह फैसला सबलगढ़ ,कैलारस,बीरपुर, टेंटरा,झुंडपुरा,रामपुर एवं आसपास के गांव में लागू रहेगा। इस मीटिंग में करीब 200 मुस्लिमों ने सिरकत की। मीटिंग का मुख्य उद्देश्य समाज में फिजूल खर्चा रोकना एवं समाज का विकास करना है।

इसे भी पढ़ें: 'AI हमारी अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और समाज को नया आकार दे रहा', पेरिस में AI एक्शन समिट में बोले PM मोदी

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 11 February 2025 at 15:47 IST