अपडेटेड 16 October 2025 at 23:23 IST
पैसे की डिमांड, मना करने पर रेप...तंग आकर इंदौर में एक साथ 24 किन्नरों ने गटक ली फिनाइल; 150 करोड़ की प्रॉपर्टी का है मामला
मध्य प्रदेश के इंदौर में 24 किन्नरों के फिनाइल पीने की घटना के पीछे एक गंभीर और चौंकाने वाली वजह सामने आई है। इस पूरे प्रकरण में अब रेप और ब्लैकमेलिंग का मामला जुड़ गया है ।
मध्य प्रदेश के इंदौर में 24 किन्नरों के फिनाइल पीने की घटना के पीछे एक गंभीर और चौंकाने वाली वजह सामने आई है। इस पूरे प्रकरण में अब रेप और ब्लैकमेलिंग का मामला जुड़ गया है जो पहले पायल गुरु और सपना हाजी गुटों के बीच आपसी और प्रॉपर्टी विवाद था। पुलिस ने सपना हाजी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं रेप के आरोपी-ब्लैकमेलर अक्षय कुमायू, पंकज जैन और सपना के प्रेमी राजा हासमी की तलाश में संभावित जगहों पर छापेमारी की जा रही है।
एडिशनल डीसीपी जोन-4 दीशेष अग्रवाल के अनुसार बुधवार रात नंदलालपुरा के 24 किन्नरों ने फिनाइल पीकर सामूहिक आत्महत्या की कोशिश की थी। इस मामले में पुलिस ने देर रात किन्नर सोना की शिकायत पर 55 वर्षीय सपना हाजी गुरु पतासी बाई सहित राजा हासमी,अक्षय कुमायू और पंकज जैन के खिलाफ केस दर्ज किया था। गुरुवार तड़के पुलिस ने सपना को एमआर-10 से गिरफ्तार कर लिया।
पैसा मांगा, मना करने पर किया रेप
नंदलालपुरा और एमआर-10 इलाके के किन्नर गुटों (पायल गुरु और सपना हाजी) के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। पंढरीनाथ पुलिस के अनुसार, इसी विवाद का फायदा उठाते हुए कथित पत्रकार पंकज और उसका साथी अक्षय एक गुट के पास पहुंचे। उन्होंने खुद को पत्रकार बताकर नाम खराब करने की धमकी दी और रुपये की डिमांड करने लगे।
पैसे देने से इनकार करने पर आरोपी पंकज जबरन एक किन्नर को बिल्डिंग में ले गया और उसके साथ रेप (गलत काम) किया। आरोपी ने पुलिस में शिकायत करने पर झूठा केस दर्ज कराने की भी धमकी दी। इस प्रताड़ना से तंग आकर एक गुट के दो दर्जन (24) किन्नरों ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश में फिनाइल पी लिया।
साथी किन्नरों के लौटने पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और सभी को ऑटो, एंबुलेंस और पुलिस वाहनों से एमवाय अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी की हालत अब स्थिर है। तबीयत बिगड़ने की खबर पर साथी किन्नर जवाहर मार्ग पर सड़क पर लेट गए और जाम लगाकर सपना हाजी के खिलाफ नारेबाजी की।
150 करोड़ की संपत्ति को लेकर है विवाद
बताया जा रहा है कि इस विवाद की जड़ करीब 150 करोड़ रुपये की संपत्ति है। नंदलालपुरा के दोनों डेरों में रहने वाले किन्नरों के पास आलीशान मकान, गाड़ियां और कीमती ज्वेलरी हैं। अब यह विवाद धार्मिक और आर्थिक दोनों रूपों में बढ़ता जा रहा है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 16 October 2025 at 23:23 IST