अपडेटेड 28 April 2025 at 16:48 IST
'29वां नंबर तेरा होगा, ये देशभक्ति ट्रेन में मत दिखा', Pahalgam Attack का वीडियो देख रहे हिंदू युवक से मारपीट, मारने की धमकी
पीड़ित ट्रेन के जनरल कोच में सफर करते हुए जब अपने मोबाइल पर पहलगाम हमले से जुड़ा वीडियो देख रहा था। इसी दौरान दो मुस्लिम युवकों ने उसके साथ मारपीट की।
Pahalgam Attack News : पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान के खिलाफ हर भारतीय में गुस्से का माहौल है। देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो भारत में रहकर, भारत का खाकर पाकिस्तान का गुणगान कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आया है।
पहलगाम आतंकी हमले से देश में गुस्सा फूटा है। हर गली, हर चौक से पाकिस्तान के खिलाफ आवाज उठ रही है। इस बीच देश के भीतर भी ऐसे चेहरे सामने आ रहे हैं, जो देशभक्ति पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इंदौर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन में यात्रा कर रहे एक युवक ने शिकायत दर्ज कराई है कि जब वो ट्रेन में पहलगाम आंतकी हमले से जुड़ी वीडियो देख रहा था, तो कुछ मुस्लिम युवकों ने उसे धमकी दी और उसके साथ मारपीट को अंजाम दिया।
'29वां नंबर तेरा होगा...'
शुजालपुर का रहने वाला पीड़ित युवक इंदौर में पढ़ाई करता है। ट्रेन के जनरल कोच में सफर करते हुए जब वह अपने मोबाइल पर पहलगाम हमले से जुड़ा वीडियो देख रहा था। इसी दौरान दो मुस्लिम युवकों ने उसे घेर लिया। पहले गालियां दीं, फिर कहा-
"ये देशभक्ति ट्रेन में मत दिखा, ट्रेन से नीचे उतर जा नहीं तो 29वां नंबर तेरा होगा।"
जब पीड़ित ने युवकों की इस हरकत पर विरोध जताया तो दंबगों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने खुद को इंदौर के चंदन नगर का बताया था, जो मुस्लिम बाहुल्य इलाका है। पीड़ित की शिकायत पर GRP ने अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। पीड़ित ने बताया कि उनका दबंकों का करीब 20 लोगों का ग्रुप ट्रेन में यात्रा कर रहा था।
पाकिस्तान दे रहा धमकी
पाकिस्तान लगातार भारत को धमकी पर धमकी दे रहा है। पूरी दुनिया जानती है कि ये धमकी खोखली है, क्योंकि जंग के किसी भी मैदान में पाकिस्तान भारत का सामना नहीं कर सकता है। भारत के राफेल से लेकर सुखोई तक की ताकत मिनटों में ही पाक को धुआंधुआं कर सकती है। भारतीय सेना इतिहास में कई बार पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा चुकी है। आजादी के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 1947-48, 1965, 1971 और 1999 की चार लड़ाई हुई। हर जंग में भारत ने पाकिस्तानियों को घुटने टेकने पर मजबूर किया है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 28 April 2025 at 16:48 IST