अपडेटेड 24 August 2025 at 09:50 IST

MP: तुझे सोने-चांदी से लाद दूंगा... बहन ने जिस चाकू से काटा केक, भाई ने उसी से कर दी युवक की हत्या, वजह जान पुलिस भी हैरान

मध्यप्रदेश के गुना में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहा एक युवक की बेहरमी से हत्या कर दी गई, हत्या उसी चाकू से की गई है जिससे हत्यारे की बहन ने अपना जन्मदिन का केक काटा था।

Follow :  
×

Share


Guna murder case | Image: AI/X

मध्यप्रदेश के गुना से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां अनिल करोसिया नाम के युवक की बेहरमी से हत्या कर दी गई। इस हत्या के पीछे की वजह बेहद चौंकाने वाली है और हत्यारे ने जिस चाकू से अनिल की जान ली, उसी चाकू से उसने अपनी बहन के जन्मदिन पर केक भी काटवाया था। हत्या के पीछे की जो वजह सामने आई है वो काफी हैरान कर देने वाली है।

 

गुना जिले के नानााखेड़ी मंडी परिसर में अनिल करोसिया नामक के युवकी हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अनिल की चाकुओं से गोदकर बेहरमी से हत्या कर दी गई थी। चाकूओं से उस पर इतना वार किया गया था कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। हत्यारा अभिषेक ने अनिल पर उसी चाकू से हमला किया था जिससे उसकी बहन ने अपना बर्थडे केक काटा था।

मृतक ने शादी करने का दिया था प्रलोभन

पुलिस के अनुसार, मृतक अनिल करोसिया आरोपी अभिषेक टिंगा की बहन को पंसद करता था। अनिल ने उसकी बहन को शादी का लालच देकर कहा था कि मेरे शादी करोगी तो मैं तुम्हें सोने-चांदी से लाद दूंगा।  जब अभिषेक की बहन ने यह बात अपने भाई को बताई, तो वो गुस्सा में आ गया और दोस्तों के साथ मिलकर एकतरफा इश्क को हमेशा के लिए खत्म करने की योजना बनाई। अभिषेक ने ऑनलाइन पांच चाकू मंगवाए और अनिल की रेकी शुरू की।

इस वजह से सुला दी मौत की नींद

एक दिन जब अभिषेक को पता चला कि अनिल मंडी में शराब पी रहा है, उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अनिल को घेर लिया और चाकुओं से हमला कर दिया। हत्या के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने जब आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो हैरान कर देने वाले बात सामने आई। अभिषेक ने पुलिस को बताया कि अनिल उसकी बहन पर बुरी नजर रखता था, अश्लील बातें करता था और गहनों का लालच देता था। इसके अलावा, अनिल का अभिषेक के दोस्त की भाभी के साथ भी संबंध था, जिसके चलते दोनों दोस्तों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई।

अभिषेक ने ऑनलाइन पांच चाकू मंगवाया था

पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी ने बताया कि अभिषेक ने अपनी बहन के जन्मदिन पर केक काटने के लिए इस्तेमाल किया गया चाकू, जो ऑनलाइन खरीदा गया था, उसी से अनिल की हत्या की। अभिषेक हत्या के बाद एक गैंग बनाने की फिराक में भी था। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
 

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में दहेज लोभियों ने बेटे के सामने मां को जिंदा जलाया

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 24 August 2025 at 09:50 IST