अपडेटेड 19 June 2025 at 17:15 IST

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, अब खाते में आएंगे 1500 रुपये, इस महीने से होगा लागू- CM ने किया बड़ा ऐलान

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की राशि 1250 से बढ़ाकर 1500 रुपए प्रतिमाह करने का ऐलान किया है। जो दिवाली से चालू होगी।

Follow :  
×

Share


Ladli Behna Yojana | Image: Republic

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि दीपावली से लाड़ली बहना योजना से जुड़ी हुई महिलाओं के खाते में 1500 रुपए प्रतिमाह डाले जाएंगे। अभी 1250 रुपए प्रति माह दिया जाता है। रक्षाबंधन पर 250 रुपए अतिरिक्त दिया जाएगा और 2028 तक इस राशि को बढ़ाकर 3000 रुपए प्रतिमाह कर दिया जाएगा।  

सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा, "वो कहते हैं कि लाड़ली बहनों की राशि बढ़ाओ नहीं तो चोरी होगी, अरे पाप लगेगा, तुम तो डाके डालते थे, तुमने तो कभी चिंता की नहीं। तुम्हारे टाइम पर बहनों के टुकड़े करके भट्टियों में शरला मिश्रा कांड भूल गए कांग्रेसी, इनके टाइम पर बहनों से साथ ये व्यवहार हुआ था। कांग्रेस के अध्यक्ष को शर्म आनी चाहिए। जिस तरह की भाषा का उन्होंने इस्तेमाल किया है।"

दिवाली से लाड़ली बहनों के खाते में 1500 रुपए- सीएम मोहन यादव

सीएम यादव ने कहा, "मैं कांग्रेस से कहना चाहता हूं कि राजनीति करनी है तो मर्यादा में रहकर करो, भावना में आकर भी बात करो तो शब्दों के चयन पर ध्यान देना चाहिए। हमने घोषणा की ये योजना हमारे संकल्प पत्र की है, घोषणा है 3000 की, और हमने डंके की चोट पर कहा है कि हम 3000 करेंगे। जब हमने सरकार बनाई थी तो उससे पहले से एक हजार देते आए थे, आज 1250 दे रहे हैं, इसी साल से हम 250 रुपए रक्षाबंधन पर देंगे और दिवाली से हम 1500 रुपए चालू कर देंगे।"

2028 तक बढ़ाकर 3000 रुपए प्रतिमाह के लिए वचनबद्ध- सीएम मोहन यादव

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2026 में इस राशि को बढ़ाया जाएगा, 2027 में भी इसे बढ़ाया जाएगा और 2028 तक हम हर हालत में इसे बढ़ाकर 3000 रुपए प्रतिमाह करेंगे। ये चोरी नहीं है ये हमारी उनके प्रति वचनबद्धता है। पांच साल में पूरा करने को संकल्पपत्र होता है, जिसको ये समझ नहीं है, वो ऐसी नादानी की बात करता है। कांग्रेस समझने इस बात को कि भाजपा के लोग जनता के प्रति जवाबदार हैं, अपनी सरकार को जवाबदेही से चलाना जानते हैं। 

इसे भी पढ़ें: प्लेन के उड़ान भरने से पहले इंजन में क्यों डालते हैं मुर्गा? जानें कारण

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 19 June 2025 at 17:15 IST