अपडेटेड 2 May 2025 at 16:00 IST
MP: Snapchat पर दोस्ती और फिर 4 दिनों तक नाबालिग लड़की का साथ दरिंदगी, जबलपुर से झकझोर देने वाला मामला
मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां एक 14 साल की नाबालिग को 4 दिनों तक बंधक बनाकर उसके साथ दरिंदगी की गई।
मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां एक 14 साल की नाबालिग को 4 दिनों तक बंधक बनाकर उसके साथ दरिंदगी की गई। पीड़ित की आरोपियों के साथ दोस्ती स्नेपचैट के जरिए हुई उसके बाद आरोपी ने पीड़ित को मिलने के लिए बुलाया और अपने दोस्त के कमरे पर ले जाकर चार दिन तक उसके साथ हैवानियत की।
दरअसल जबलपुर की रहने वाली इस किशोरी की मंडला में रहने वाले एक युवक से स्नैपचैट पर दोस्ती हुई। युवती के लगातार मंडला के रहने वाले युवक के संपर्क में होने के चलते युवती की मां ने उसे फटकार लगाई और मोबाइल छीन लिया। कुछ दिनों बाद लड़की का दोस्त जबलपुर आया और लड़की को एक और मोबाइल गिफ्ट करके चला गया। इस बीच किशोरी की मां शहर से बाहर गई हुई थी कि तभी आरोपी ने किशोरी को मंडला बुला लिया। वहां पहुंचते ही आरोपी का एक अन्य दोस्त उसे लेने पहुंचा और एक घर में ले जाकर उसे बंधक बनाकर करीब चार दिनों तक दोनों उसके साथ दरिंदगी करते रहे।
पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
मंडला से वापस जबलपुर लौटने के बाद किशोरी ने अपने साथ हुई दरिंदगी की सारी दास्ता परिजनों को बताई। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मंडला निवासी युवक राजन और उसके दोस्त के खिलाफ अपहरण रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
आरोपियों की तलाश जारी- पुलिस
एडिशनल एसपी जबलपुर, सूर्यकान्त शर्मा ने बताया कि नाबालिक की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 2 May 2025 at 16:00 IST