अपडेटेड 10 March 2025 at 21:46 IST
Bhupesh Baghel: पूर्व छत्तीसगढ़ CM के बेटे चैतन्य के घर ED रेड में मिला नोटों का जखीरा? मंगानी पड़ी मशीन; और क्या-क्या मिला
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और उनके बेटे चैतन्य बघेल (Chaitanya Baghel) के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है।
ED Raid on Chaitanya Baghel: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और उनके बेटे चैतन्य बघेल (Chaitanya Baghel) के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है। मध्य प्रदेश के दुर्ग जिले में भिलाई शहर के कई परिसरों में ईडी की छापेमारी जारी है। इस दौरान बारी मात्रा में इन जगहों से नोटों के बंडल मिलने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि ईडी ने नोट गिनने की मशीन और सोना जांचने की मशीन उनके आवास पर मंगवाई है। आधिकारिक सूत्रों की माने तो चैतन्य बघेल और उनके कुछ करीबियों पर मनी लॉन्ड्रिंग के तहत ये छापेमारी ईडी ने की है।
दरअसल इस छापेमारी के पीछे ईडी को शराब घोटाले में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कबासी लखमा से हुई पूछताछ में मिला इनपुट है जिसके आधार पर ईडी ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी के दौरान छत्तीसगढ़ के तमाम कांग्रेस विधायक और भारी मात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ता भी पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवास पर पहुंचे हैं। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल के घर ईडी की छापेमारी पर नाराजगी जताते हुए विरोध किया और केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका।
ED की मदद से BJP दबाव बनाने की कोशिश कर रही हैः टीएस सिंह देव
इस दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव भी भूपेश बघेल के आवास पर पहुंचे और ईडी की छापेमारी पर बयान देते हुए कहा, 'केंद्रीय एजेंसियों के जरिये दवाब बनाने की कोशिश कर रही सरकार। शराब घोटाले में जिस मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच ED कर रही है, वो पैसे आज तक बरामद हुआ क्या? पंजाब चुनावों को लेकर बीजेपी ED की मदद से दबाव बनाने की कोशिश कर रही है।'
छापेमारी के दौरान ED को क्या-क्या मिला?
बीते 8 घंटों से भी अधिक समय से छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और उनके बेटे चैतन्य के कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी जारी है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक अब तक ईडी की टीम ने छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज बरामद कर जब्त किए हैं। 6 एक्टिव मोबाइल बरामद किए हैं। इन फोंस से हुई बातचीत की डिटेल को लेकर टीम सर्च कर रही है। वहीं दूसरी ओर भारी मात्रा में नोट और सोना मिलने की संभावना भी ईडी ने जताई है क्योंकि ईडी ने इस दौरान नोट गिनने वाली मशीन और सोना चेक करने वाली मशीन भी मंगवाई है।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 10 March 2025 at 19:07 IST