अपडेटेड 10 March 2025 at 17:37 IST
'बुलाओ अब अपने राम को...', घरों पर रात भर पथराव, खौफ से चीखती रहीं महिलाएं; भारत की जीत के जश्न में कौन डाल रहा रंग में भंग?
मध्य प्रदेश के महू कस्बे में भारतीय टीम की जीत पर जश्न मना रहे लोगों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों की उन्मादी भीड़ ने पथराव किया।
- भारत
- 4 min read

Team India Win Champions Trophy Muslim Ston Pelting on Celebreating People: रविवार (9 मार्च) को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेटों से शिकस्त देकर चैंपियंस ट्राफी का खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल बन गया था। इस बीच मध्य प्रदेश के महू कस्बे में भारतीय टीम की जीत पर जश्न मना रहे लोगों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों की उन्मादी भीड़ ने पथराव किया। इस दौरान इस भीड़ ने कई हिन्दू परिवारों को भी टारगेट किया और पत्थरबाजी करते हुए उनके घरों में घुसकर तोड़फोड़ की।
दरअसल टीम इंडिया की जीत के बाद कुछ क्रिकेट फैंस ने उत्साह पूर्वक जीत का जश्न मनाया और उत्साहित होकर 'भारत माता की जय' और 'जय श्रीराम' और 'वंदे मातरम' के नारे लगाए। इसी दौरान जब जीत का जश्न मनाता हुआ ये काफिला मस्जिद के सामने से निकला तो उस काफिले पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया। पथराव से पहले इन लोगों ने जीत का जश्न मना रहे क्रिकेट फैंस से भारत माता की जय, वंदे मातरम और जय श्रीराम नारा लगाने के लिए भी मना किया था।
उपद्रवियों ने कहा अब बुलाओ अपने भगवान राम को...
क्रिकेट फैंस के भारत की जीत पर जश्न के दौरान पथराव करने वाली मुस्लिम समुदाय की इस भीड़ में महिलाएं भी पत्थरबाजी करती हुई दिखाईं दीं। इस पथराव के दौरान मुस्लिम समुदाय की भीड़ ने हिन्दुओं के घरों को टारगेट करते हुए पथराव किया और कुछ लोगों के घरों में घुसकर भी पत्थरबाजी की। इतना ही नहीं इस उन्मादी भीड़ ने पत्थरबाजी के साथ ये नारे भी लगाए कि 'अब बुलाओ अपने भगवान राम को...।' रिपब्लिक भारत से बातचीत करते हुए राधे कौशल ने बताया कि मुसलमानों ने उनके घर को सबसे ज्यादा टारगेट किया था उनके घर की बालकनी से तीन बाल्टी पत्थर बरामद किए गए। राधे कौशल के परिवार ने बताया, 'हमलावर घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे और गाड़ियां जला दी गईं। इस हमले में दादी-पोती को भी निशाना बनाया गया। फिलहाल, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।'
मस्जिद में फेंका था पटाखा तो बिगड़ा माहौल
वहीं इस मामले में जब मुस्लिम पक्ष से बातचीत की गई तो शहर के काजी मोहम्मद जाबिर ने बताया कि जीत के बाद क्रिकेट फैंस मस्जिद के सामने से जश्न मनाते हुए नारेबाजी करते हुए जा रहे थे और इन लोगों में से किसी ने मस्जिद में सुतली बम फेंका था जिसके बाद माहौल बिगड़ा। काजी ने बताया कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि शुरुआत दूसरे पक्ष से हुई है। मेरी अपील है शांति स्थापित हो और दोषियों पर कार्यवाही हो। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा देश हमारा भी है , जीत से किसी को दिक्कत नहीं , लेकिन जान बूझकर जुलूस के दौरान हंगामा किया गया और हिंद पक्ष ने पथराव शुरू किया।
Advertisement
महू जश्न मना रहे लोगों पर पथराव में कई घायल
महू में हुई हिंसा में कई लोग घायल हुए , सभी विजय जुलूस में शामिल थे , सभी घायल हॉस्पिटल में मेडिकल के लिए पहुंचे , इस दौरान घायलों ने हमे आपबीती बताई , घायलों ने बताया कि जामा मस्जित के बाहर जब जुलूस पहुंचा तो उनको भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाने से रोका गया , इसके बाद विवाद शुरू हो गया और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया , घरों की छत से पथराव किया , महिलाओं ने भी पथराव किया। उपद्रव के दौरान आगजनी की घटनाएं भी हुईं जिनमें कुछ वाहनों को नुकसान हुआ है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर हालात को शांत कराया। वहीं इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 10 March 2025 at 17:36 IST