अपडेटेड 25 September 2025 at 22:32 IST
MP: Ex बॉयफ्रेंड बना जल्लाद, एक्स गर्लफ्रेंड पर लिव-इन में रहने के लिए डाल रहा था दबाव, नहीं मानी तो चढ़ा दी स्कूटी; VIDEO
युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी Ex बॉयफ्रेंड के खिलाफ छेड़छाड़ और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ पहले से ही 7 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
MP News : मध्य प्रदेश में इंदौर के कल्पना नगर इलाके में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक युवक अपनी पूर्व प्रेमिका को तेज रफ्तार स्कूटी से टक्कर मारकर फरार हो गया। आरोपी राजेंद्र चौरसिया युवती पर दोबारा लिव-इन रिलेशनशिप में रहने का दबाव बना रहा था। युवती के इनकार करने पर गुस्से में आकर उसने इस खतरनाक कदम को उठाया। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
हीरानगर थाना प्रभारी सुशील पटेल के अनुसार, यह घटना बुधवार शाम को हुई। राजेंद्र ने युवती को रास्ते में रोककर दोबारा साथ रहने की जिद की। युवती ने इसका विरोध किया, जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई। गुस्से में आकर राजेंद्र वहां से चला गया, लेकिन कुछ ही देर बाद वह स्कूटी लेकर लौटा और युवती को टक्कर मारकर फरार हो गया।
CCTV में कैद पूरी घटना
इस पूरी घटना का CCTV भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि युवती सड़क किनारे जा रही है, पीछे से स्कूटी पर सवार युवक आता है। युवती उसे देखते ही पत्थर से हमला कर देती है। इसके बाद युवक ने स्कूटी की रफ्तार बढ़ाते हुए उसे टक्कर मार दी और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने युवती को संभाला और उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं 7 केस
युवती की शिकायत पर पुलिस ने राजेंद्र के खिलाफ छेड़छाड़ और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ पहले से ही 7 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। घटना के बाद पुलिस ने राजेंद्र के घर पर दबिश दी, लेकिन वह फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
दोनों के बीच पुराना रिश्ता
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि राजेंद्र और युवती पहले रिलेशनशिप में थे और कुछ समय तक लिव-इन में भी रहे। राजेंद्र की नशे की लत और हिंसक व्यवहार के कारण युवती ने रिश्ता तोड़ दिया था। इसके बाद वह मुंबई चली गई और वहां नौकरी करने लगी। हाल ही में अपने पिता के निधन के बाद वह इंदौर लौटी थी।
युवती के इंदौर लौटने की खबर मिलते ही राजेंद्र उसके घर के आसपास चक्कर लगाने लगा। बुधवार को उसने युवती को अकेले देखा और फिर से साथ रहने की बात की। युवती के मना करने पर उसने गुस्से में आकर यह खतरनाक कदम उठाया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू करदी है। घायल युवती के अस्पताल में बयान दर्ज किए गए हैं, और उनके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 25 September 2025 at 22:32 IST