अपडेटेड 11 June 2025 at 23:16 IST

दमोह पुलिस को बंधक बनाया, पीटा और फिर शराब पिलाकर जिंदा जलाने की कोशिश, भू-माफियाओं पर आरोप

MP Police Attack : जमीन विवाद की शिकायत पर पहुंची दमोह पुलिस पर दबंगों ने हमला कर दिया। आरोप है कि पहले मारपीट कई गई और फिर जबरन शराब पिलाकर पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने का प्रयास किया।

Follow :  
×

Share


दमोह में दबंगों ने पुलिस पर बोला हमला | Image: Video Grab

MP Police: मध्य प्रदेश के दमोह में दबंगों ने पुलिस के इकबाल को ललाकर दिया है। आरोप है कि एक मामले की शिकायत पर पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर पहले जमकर पीटा और फिर जिंदा जलाने की कोशिश की गई। इस घटना ने इलाके को चिंता में डाल दिया है कि जब पुलिस ही महफूज नहीं, तो फिर आम आदमी की सुरक्षा कैसे होगी। गंभीर रूप ले घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

ये पूरा मामला दमोह जिले के मगरोन पुलिस थाने का है। बीती रात करीब 8 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से मगरोन पुलिस थाने की डायल 100 टीम को शिकायत मिली थी। जिसमें बताया गया कि पेरवारा गांव में कुछ दबंग एक जमीन पर अवैध कब्जा कर उत्पात मचा रहे हैं। कंट्रोल रूम के निर्देश पर डायल-100 की टीम मौके पर पहुंची। दबंग कब्जाधारियों ने डायल 100 के पायलट मनोज राजपूत और सिपाही बलराम लोधी के साथ पहले बदसलूकी की और फिर जमकर कूटा।

शराब पिलाकर जिंदा जलाने की कोशिश

आरोप है कि दबंगों ने सिपाही बलराम लोधी और डायल 100 के पायलट मनोज राजपूत के पहले मोबाइल फोन छीन और फिर जमकर मारपीट की। जब इससे भी मन नहीं भरा तो सिपाही को जबरन शराब पिलाई गई और मौके पर मौजूद एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर उस जलते ट्रैक्टर में पुलिसकर्मी को फेंकने की कोशिश कर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया।

30 से 35 थे हमलावर

दबंगों के इस हमले में सिपाही और डायल-100 पायलट गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिसकर्मी बलराम सिंह लोधी ने बताया कि हमलावरों की संख्या 30 से 35 थी। उन्होंने जैसे-तैसे मौके से भागकर अपनी जान बचाई। जब इस घटना की जानकारी पुलिस महकमे को पता चली तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में गांव में पुलिस बल भेजा गया। जिंदा बचकर आए पुलिसकर्मी बलराम और मनोज राजपूत को अब न्याय की उम्मीद है। पुलिस के आला अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया है।

ये भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi: लड़कियों को एक नंबर के छपरी लड़के क्यों पसंद आ रहे हैं? राजा हत्याकांड पर मनोवैज्ञानिक ने बताया असली कारण
 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 11 June 2025 at 23:16 IST