अपडेटेड 16 April 2025 at 16:48 IST

Damoh: 7 मरीजों की मौत मामले में बड़ा एक्शन, विवादास्पद मिशन अस्पताल का लाइसेंस सस्पेंड

Damoh: मध्य प्रदेश के दमोह में विवादास्पद मिशन अस्पताल के खिलाफ प्रशासन का बड़ा एक्शन देखने को मिला है।

Follow :  
×

Share


Mission Hospital's license suspended | Image: X

Damoh: मध्य प्रदेश के दमोह में विवादास्पद मिशन अस्पताल के खिलाफ प्रशासन का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। 7 लोगों की मौत के मामले में अब इस अस्पताल का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया और अब तीन दिनों बाद मिशन अस्पताल पर ताला लटका मिलेगा।

बीते कई दिनों से देश की सुर्ख़ियो में रहने वाले ईसाई मिशनरी द्वारा संचालित मिशन अस्पताल में फर्जी डाक्टर डॉ एन जान केम उर्फ नरेंद्र विक्रमादित्य यादव द्वारा की गई हार्ट सर्जरी और उनमें सात मौतों के आरोपों के बीच लगातार अस्पताल के खिलाफ एक्शन हो रहे हैं। इसी बीच बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने मिशन अस्प्ताल का लाइसेंस निलंबित कर दिया है।

तीन दिन में मरीजों को डिस्चार्ज करने का आदेश

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जैन ने बताया कि मिशन अस्पताल के लाइसेंस की अवधि 31 मार्च 2025 तक थी। नियमानुसार अस्पताल को लाइसेंस रिन्यूवल के लिए पोर्टल पर अप्लाई करना था, मिशन अस्प्ताल ने अप्लाई भी किया था लेकिन उसमे कमियां पाई गई है, जिस वजह से अस्पताल का लाइसेंस निलंबित किया गया है। डॉ. जैन के मुताबिक अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए गए है कि तीन दिनों के भीतर वो यहां एडमिट मरीजों को डिस्चार्ज कर दे और यदि गंभीर मरीज हैं तो उन्हें जिला अस्पताल में दाखिल कराएं।

इसे भी पढ़ें: दमोह में ऑपरेशन के बाद 7 मरीज की मौत मामले में फर्जी डॉक्टर पुलिस हिरासत में, लंदन से आने का किया था दावा

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 16 April 2025 at 16:48 IST