अपडेटेड 26 July 2025 at 11:12 IST
'फ्री में काम करो...', तनख्वाह मांगने पर युवक के साथ बेरहमी से की मारपीट, कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा पर आरोप; 5 के खिलाफ मामला दर्ज
सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा और उनके गुर्गों पर उनके घर काम करने वाले एक युवक ने सैलरी मांगने पर बुरी तरह पीटने का आरोप लगाया है।
सत्य विजय सिंह
MP: मध्य प्रदेश के रीवा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा और उनके गुर्गों पर उनके घर काम करने वाले एक युवक ने सैलरी मांगने पर बुरी तरह मारपीट का आरोप लगाया है।
इस घटना के सामने आने के बाद पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी सहित उनके समर्थकों ने पीड़ित के समर्थन में जमकर हंगामा किया। इस दौरान केपी त्रिपाठी की पुलिस से तीखी बहस हुई। वहीं दूसरी ओर अभय मिश्रा ने सभी आरोपों को निराधार बताया। बताया जा रहा है कि दबाव के चलते पुलिस को अभय मिश्रा सहित 5 लोगों पर मामला दर्ज करना पड़ा।
सैलरी मांगने पर युवक की पिटाई
यह पूरा मामला रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास स्थित सेमरिया विधायक अभय मिश्रा के फॉर्महाउस का बताया जा रहा है। पीड़ित का कहना है कि वो पिछले 1 साल से विधायक के फार्महाउस में काम कर रहा था। तीन महीनों से उसे सैलरी नहीं मिली। ऐसे में जब वह सैलरी मांगने विधायक के ऑफिस पहुंचा तो वह भड़क उठे। पीड़ित ने आरोप लगाया कि विधायक ने उनसे कहा, 'तुम्हें तनख्वाह चाहिए, फ्री में काम करो। मैं फ्री में काम करवाता हूं।'
विधायक पर मारपीट का आरोप
पीड़ित ने आरोप लगाया कि विधायक अभय मिश्रा और उनके गुर्गों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। इसके बाद से उसे बंधक बनाया गया। लेकिन मौका देखकर वह वहां से भाग निकला। उसका आरोप है कि जब वह रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचा तो पुलिस ने उसकी एक न सुनी। पूरा मामला सामने आने के बाद आक्रोशित पूर्व सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी और उसके समर्थकों ने थाना का घेराव कर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
5 लोगों पर मामला दर्ज
इन सबके बीच पूर्व विधायक और पुलिस के बीच काफी देर तक बहस चली। इसके बाद पुलिस ने सेमरिया विधायक सहित 5 लोगों पर मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विधायक ने आरोपों को बताया निराधार
सेमरिया विधायक ने खुद पर लगे सभी आरोपों को निराधार बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया। उनका कहना है कि राजनीतिक द्वेष के चलते इस मामले में उन्हें घसीटा जा रहा है। पीड़ित अभिषेक कभी-कभार उनके यहां काम पर आता था। हाल ही में उन्हें स्टाफ के बीच झगड़े की जानकारी मिली थी। विधायक ने कहा कि उन्होंने दोनों स्टाफ को समझाने बुझाने की कोशिश की थी। हालांकि उन्होंने किसी के साथ कोई मारपीट नहीं की। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 26 July 2025 at 09:39 IST