अपडेटेड 26 July 2025 at 08:10 IST
PM मोदी का जलवा बरकरार, फिर बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता; लिस्ट में मेलोनी से कितनी आगे?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से दुनियाभर के सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं। मॉर्निंग कंसल्ट की ताजा सर्वे रिपोर्ट में पीएम मोदी टॉप पर हैं।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

PM Modi: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर लोकप्रियता के मामले में दुनियाभर के प्रमुख नेताओं की लिस्ट में टॉप पर कब्जा जमाए हुए हैं। बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट की तरफ से जारी ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी को 75 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला है।
जानकारी के मुताबिक, यह सर्वे 4 जुलाई से 10 जुलाई के बीच किया गया है। इसमें दुनियाभर के कुल 20 से ज्यादा देशों के नेताओं की लोकप्रियता का आकलन किया है।
अमित मालवीय ने रिपोर्ट का डेटा किया शेयर
भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने इस रिपोर्ट का डेटा साझा किया है। उन्होंने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर मॉर्निंग कंसल्ट की जारी रिपोर्ट पोस्ट की जिसके मुताबिक, पीएम मोदी टॉप पर हैं। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं।
टॉप 5 लिस्ट में कौन-कौन से नेता शुमार?
सबसे लोकप्रिय नेताओं की टॉप 5 लिस्ट की बात करें तो भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्युंग 59 फीसदी रेटिंग के साथ दूसरे, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई 57% अप्रूवल रेटिंग के साथ तीसरे, कनाडा के मार्क कार्नी 56% अप्रूवल रेटिंग के साथ चौथे और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज 54% अप्रूवल रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर हैं।
Advertisement
ट्रंप और मेलोनी भी काफी पीछे
वहीं सामने आई लेटेस्ट लिस्ट में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 44% अप्रूवल रेटिंग के साथ 8वें नंबर पर हैं। पोलैंड के डोनाल्ड टस्क नौवें और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी दसवें स्थान पर हैं। इसके अलावा सबसे कम लोकप्रिय लोकतांत्रिक नेताओं में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों और चेक रिपब्लिक के प्रधानमंत्री पेट्र फियाला का नाम शामिल है जिन्हें महज 18 फीसदी लोगों का समर्थन प्राप्त है।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 26 July 2025 at 08:10 IST