अपडेटेड 1 January 2026 at 21:23 IST
नाम बदल जहूर बना समीर, मदद के नाम पर बुलाया और...नए साल पर 40 साल के प्रॉपर्टी डीलर ने जंगल में किया 19 साल की इंवेट मैनेजर का रेप
भोपाल के रातीबड़ इलाके में न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर एक प्रॉपर्टी एजेंट पर 19 वर्षीय इवेंट मैनेजर युवती से दुष्कर्म का आरोप लगा है।
भोपाल के रातीबड़ इलाके में न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर एक प्रॉपर्टी एजेंट पर 19 वर्षीय इवेंट मैनेजर युवती से दुष्कर्म का आरोप लगा है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी जहूर उर्फ समीर (40) को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस बारीकी से जांच कर रही है, क्योंकि पीड़िता के बयान में कुछ विसंगतियां नजर आ रही हैं।
रातीबड़ थाना क्षेत्र में बुधवार को यह घटना घटी। आरोपी ने युवती को केरवा जंगल कैंप घुमाने के बहाने ले जाकर सुनसान जगह पर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर धमकी देकर वह फरार हो गया। पीड़िता इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है और नेहरू नगर की रहने वाली बताई जाती है। आरोपी 40 वर्षीय प्रॉपर्टी एजेंट जहूर उर्फ समीर है, जिससे युवती की सहेली ने मिलवाया था। मां की बीमारी के लिए आर्थिक मदद करने के बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई।
नेहरू नगर बुलाया, फिर केरवा ले गया
31 दिसंबर की रात जहूर ने युवती को पैसे देने के बहाने नेहरू नगर में बुलाया। यहां से घुमाने के बहाने केरवा जंगल कैंप ले गया। रेप किया। पीड़िता ने डायल 112 पर सूचना दी। 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर रातीबड़ थाने से महिला सब इंस्पेक्टर को बुलाया। जिसने थाने ले जाकर पीड़िता के बयान दर्ज किए। मेडिकल कराया और एफआईआर दर्ज कर ली।
युवती की कहानी में कई पेंच
रातीबड़ पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर FIR दर्ज तो दर्ज कर ली है, लेकिन पुलिस को युवती कहानी में कई पेंच नजर आ रहे हैं। युवती नेहरू नगर की रहने वाली है और उसने पुलिस को मां के बीमार होने की बात बताई थी, लेकिन जब पुलिस उसके घर पहुंची तो युवती की मां बीमार नहीं थी और घर पर नहीं मिली। वह उसके साथ भी नहीं रहती है। मामले की गंभीरता को देखकर पुलिस पूरे मामले में बड़ी बारीकी से जांच कर रही है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 1 January 2026 at 21:23 IST