अपडेटेड 8 July 2024 at 10:44 IST

MP: रामनिवास रावत को मिली मंत्रिमंडल में जगह; बनना था कैबिनेट मंत्री, ले ली राज्यमंत्री की शपथ,फिर..

Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने मंत्री रामनिवास रावत को पद और गोपनीय की शपथ दिलाई।

Follow :  
×

Share


Ramniwas rawat | Image: Video Grab

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में सोमवार को सुबह-सुबह मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया गया। एकमात्र नेता रामनिवास रावत को सोमवार को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। हालांकि शपथ को लेकर दिलचस्प बात ये है कि रामनिवास रावत ने एक ही दिन में दो बार मंत्री पद की शपथ ली।

भोपाल में स्थित राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने एकमात्र मंत्री रामनिवास रावत को पद और गोपनीय की शपथ दिलाई। रामनिवास रावत ने पहले राज्य मंत्री की शपथ ली। इसके बाद कन्फ्यूसन फैल गया कि वो राज्य मंत्री बने हैं या कैबिनेट मंत्री। पता चला कि विधायक को कैबिनेट मंत्री की शपथ लेनी थी, मगर शपथ राज्य मंत्री के रूप में ले ली। आखिरकार फिर से उन्हें शपथ दिलाई गई। राम निवास रावत कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं।

कैबिनेट सदस्यों की संख्या अब 29 हुई

फिलहाल मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार में वर्तमान में मंत्रियों की संख्या 29 हो चुकी है। विधानसभा चुनाव के बाद 13 दिसंबर 2023 को पद संभालने वाले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 25 दिसंबर को अपने मंत्रिमंडल में 28 विधायकों को शामिल किया था। रावत के शपथ लेने के बाद अब मंत्रिमंडल में सदस्यों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है। ऐसे में मंत्रिमंडल में अभी कम से कम 4 पद खाली हैं।

कौन हैं रामनिवास रावत?

रामनिवास रावत ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के शक्तिशाली ओबीसी नेता हैं। वो श्योपुर जिले के विजयपुर से 6 बार विधायक बन चुके हैं। दिसंबर 2023 में नए स्वरूप वाली मध्य प्रदेश कांग्रेस में कोई भी प्रमुख पद ना मिलने से वो नाराज थे। बाद में रावत ने कांग्रेस के साथ अपने दशकों पुराने संबंध को खत्म कर दिया। रावत 30 अप्रैल को लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस छोड़कर सत्तारूढ़ बीजेपी में शामिल हो गए थे।

यह भी पढ़ें: 'विदेशी महिला का बेटा देश का भला नहीं कर सकता',बीजेपी नेता का राहुल को जवाब

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 8 July 2024 at 10:44 IST