अपडेटेड 22 July 2024 at 14:13 IST

'अपने बाप को बाप कहो दूसरों के...' दुकानों के नेमप्लेट विवाद पर गरजे बाबा बागेश्वर, दिया बड़ा बयान

बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री ने कांवड़ यात्रा वाले रास्तों पर दुकानों में नेमप्लेट लगाने वाले निर्देश का स्वागत करते हुए बड़ा बयान दिया है।

Follow :  
×

Share


बाबा बागेश्वर | Image: ANI

Baba Bageshwar on Nameplate Controversy:  उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश में भी कांवड़ यात्रा वाले रास्तों पर दुकानों में नेमप्लेट लगाने वाला निर्देश जारी कर दिया गया। नेमप्लेट को लेकर पहले ही विपक्ष की ओर से विरोध जारी है। अब इस पर बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की ओर से भी बड़ा बयान सामने आया है।

बाबा बागेश्वर ने दुकानों में नेमप्लेट लगाने वाले आदेश का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि ‘दुकान पर नेमप्लेट लगाना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन सच सामने आना चाहिए। अपने बाप को बाप कहना चाहिए, दूसरे के बाप को बाप नहीं कहना चाहिए। ताकि समाज में झूठ प्रस्तुत ना हो और कोई भी व्यक्ति गुमराह ना हो।’ इसके साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार के इस फैसले को सही बताते हुए शुक्रिया अदा किया।

एमपी में भी अपनाया गया यूपी फॉर्मुला

दरअसल, यूपी का फॉर्मुला मध्य प्रदेश में भी अपनाने के निर्देश दिए गए हैं। एमपी में भी लोगों को कांवड़ यात्रा पर बनी दुकानों के मालिकों के नामों को डिस्प्ले करना होगा। धार्मिक नगरी उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के पास बने होटलों, दुकानों समेत अन्य पर मालिकों के नाम और फोन नंबर लगाने का निर्देश दिया गया है।

यूपी में जारी किया गया आदेश

बता दें कि मुजफ्फरनगर पुलिस के इस मॉडल को पूरे उत्तर प्रदेश में लागू किया गया है। 19 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अहम कदम उठाते हुए आदेश दिया कि पूरे प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाने पीने की दुकानों पर 'नेमप्लेट' लगानी होगी। मुख्यमंत्री योगी ने लिखित आदेश जारी नहीं किया, लेकिन निर्देश दिए कि पूरे उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के दौरान रास्तों पर लगने वाली दुकानों पर नेमप्लेट लगानी होगी। निर्देश में कहा गया है कि दुकानों पर संचालक मालिक का नाम और पहचान लिखनी होगी। बताया गया कि कांवड़ यात्रियों की आस्था की शुचिता बनाए रखने के लिए फैसला लिया गया है। निर्देश ये भी दिए गए हैं कि हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: मुस्‍लिमों के प्रति नफरत... कांवड़ रूट की दुकानों पर नेमप्‍लेट वाले फैसले पर भड़के ओवैसी



 

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 22 July 2024 at 09:38 IST