अपडेटेड 19 August 2025 at 23:46 IST
Archana Tiwari Case : 12 दिन बाद मिल गई अर्चना तिवारी, पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से किया बरामद
अर्चना तिवारी केस में 12 दिनों के सर्च ऑपरेशन के बाद GRP को बड़ी सफलता मिली है। सूचना मिली थी कि अर्चना तिवारी उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में नेपाल बॉर्डर के पास हो सकती हैं। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है।
Archana Tiwari Case : लंबे समय से चर्चा में रहे अर्चना तिवारी केस में GRP को बड़ी सफलता मिली है। इंदौर से कटनी जाते समय नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन से रहस्यमयी तरीके से गायब हुई सिविल जज की तैयारी कर रही अर्चना तिवारी को आखिरकार उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के नेपाल बॉर्डर के पास से बरामद कर लिया गया है। GRP को यह सफलता 12 दिन बाद मिली है।
GRP रानी कमलापति थाने की टीम ने इस मामले में दिन-रात एक करदी थी। भोपाल रेलवे एसपी राहुल लोढ़ा ने इस सफलता की जानकारी साझा करते हुए ट्वीट किया, "थाना जीआरपी रानी कमलापति की गुमशुदा मामले में जीआरपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अर्चना तिवारी को नेपाल बॉर्डर के पास लख्मीपुर खीरी से किया बरामद।"
रक्षाबंधन के दिन लापता हुई अर्चना तिवारी
इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही अर्चना तिवारी 7 अगस्त, 2025 को रक्षाबंधन के मौके पर अपने घर कटनी जाने के लिए नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रही थीं। अपने घर कटनी पहुंचने से पहले ही वो रहस्यमयी तरीके से ट्रेन से लापता हो गई थीं। उनकी आखिरी लोकेशन भोपाल और नर्मदापुरम के बीच नर्मदा ब्रिज के पास मिली थी। अर्चना को ढूंढने के लिए GRP और स्थानीय पुलिस ने सर्च अभियान चला रखा था।
नेपाल बॉर्डर से बरामदगी
GRP को सूचना मिली थी कि अर्चना तिवारी उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में नेपाल बॉर्डर के पास हो सकती हैं। इसके बाद उसे बरामद करने के लिए टीम रवाना की गई थी। पुलिस ने करीब 12 दिनों बाद अर्चना को नेपाल बॉर्डर से सुरक्षित बरामद कर लिया है। अर्चना ने अपने परिजनों से फोन पर बात कर अपनी सुरक्षा की पुष्टि भी की थी।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 19 August 2025 at 23:34 IST