अपडेटेड 1 December 2024 at 11:44 IST

'AI के बाद देश को HI की जरूरत...', क्या है ये, जिसकी वकालत धीरेंद्र शास्त्री कर रहे; हिंदुओं से अपील

Dhirendra Shastri: धीरेंद्र शास्त्री ने HI की वकालत करते हुए कहा कि देश को AI के बाद अब HI (हिंदू इंटेलेक्चुअल) की जरूरत है।

Follow :  
×

Share


Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने बीते दिनों अपनी 'हिंदू एकता' यात्रा निकाली जिसके लिए वह चर्चा में रहे। अपनी इसी यात्रा को पूरी करने के बाद वह शनिवार, 30 नवंबर को इंदौर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने HI का जिक्र किया।

धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू एकता यात्रा के लिए 21 नवंबर से पदयात्रा शुरू की थी जो कि 29 नवंबर तक चली। 9 दिनों की यात्रा में बागेश्वर धाम से ओरछा तक 160 किलोमीटर की दूरी तय की गई। धीरेंद्र शास्त्री के मुताबिक, इस यात्रा का मकसद हिंदुओं को साथ लाना और जातियों के फर्क को खत्म करना था।

AI के बाद अब HI की जरूरत- धीरेंद्र शास्त्री

बीते दिन धीरेंद्र शास्त्री 'रग-रग में हिंदू' कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने HI की वकालत करते हुए कहा कि 

' देश को AI के बाद अब HI (हिंदू इंटेलेक्चुअल) की जरूरत है। जिसके लिए एक करोड़ कट्टर हिंदुओं की जरूरत है जो अपनी संस्कृति और विरासत को बचाकर रखे। हिंदुओं को एक करने घर-घर तक जाएंगे, गांव-गांव जाएंगे और जगाएंगे। 100 करोड़ हिंदुओं में 1 करोड़ कट्टर हिंदू हमें चाहिए। जब तक हिंदू नहीं जागेगा, तब तक घर-घर, गांव-गांव जाएंगे और हिंदुओं को जगाएंगे।'

'हर हाल में हिंदू एक होगा…'

बागेश्वर धाम सरकार ने मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित कार्यक्रम और हिंदू एकता यात्रा के दौरान की थकान के संबंध में कहा कि वह थकावट के बावजूद इसमें शामिल होने आए हैं। हर हाल में हिंदू एक होगा। जब तक हिंदू पूरी तरह से नहीं जाग जाता तब तक यह यात्रा नहीं रुकेगी।

बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू एकता यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया था। इस यात्रा के दौरान उनके पैरों में छाले भी पड़े थे।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में CM पर सस्पेंस के बीच फडणवीस ने किया एकनाथ शिंदे को फोन, जाना हालचाल और…

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 1 December 2024 at 11:43 IST