अपडेटेड 21 February 2025 at 22:53 IST

MP: रीवा में हिंदू लड़की को लेकर शादी करने पहुंचा मुस्लिम युवक, लव-जिहाद के आरोप में वकीलों ने कर दी जमकर धुनाई

लव मैरिज करने आए युगल जोड़े की वकीलों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी, मामला लव जिहाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

Follow :  
×

Share


A Muslim youth came to marry a Hindu girl, but was thrashed by lawyers | Image: Republic

सत्य विजय सिंह

मध्य प्रदेश के रीवा कोर्ट में उस समय हंगामे की स्थिति बन गई, जब दो अलग-अलग धर्म के युवक युवती विवाह करने न्यायालय पहुंचे। लव मैरिज करने आए युगल जोड़े की वकीलों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी, मामला लव जिहाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। घर वालों से छुप कर हिन्दू युवती, मुस्लिम युवक के साथ कोर्ट में शादी करने आई थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर  पुलिस पहुंची और काफी मशक्कत के बाद वकीलों से युवक को छुड़ाया और अपने साथ थाने ले आई।

पूरा मामला सिविल लाइंस थाने का है, शुक्रवार को जिला न्यायालय में, चोरी छुपे लव मैरिज करने अलग-अलग धर्म के प्रेमी जोड़ा आए थे। युवक मुस्लिम परिवार से है तो युवती पाठक परिवार से जुड़ी बताई जा रही है। मामला लव जिहाद से जुड़ा होने के चलते, युवक युवती को वकीलों ने पकड़ लिया, फिर उनकी जमकर धुनाई कर दी, जिससे जान बचाकर बगैर शादी के उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। पुलिस समय पर ना आती, तो इनका बचना मुश्किल हो सकता था।

परिवार के छिपकर कोर्ट में शादी करने आए प्रेमी जोड़े की पिटाई

युवती परिवार से बचकर चोरी छिपे कोर्ट आई, कोर्ट में कोर्ट मैरिज के लिए दस्तावेज तैयार कराने के लिए जैसे ही वकील को नाम बताया। दोनों के अलग धर्म की जानकारी होने के बाद, अधिवक्ता ही इसका विरोध करने लगे। कोर्ट परिसर में हंगामा हो गया, दोनों युवक युवती को पकड़कर वकील पीटने लगे। वकीलों की पिटाई से युवक लहूलुहान हो गया, गनीमत रही कि पुलिस को तत्काल सूचना मिल गई और मौके पर आई पुलिस ने बड़ी मुश्किल से युवक को वकीलों से छुड़ाकर स्कूटी पर बिठाकर थाने ले गई।

युवक युवती दोनों बालिग, मामले की जांच जारी पुलिस

कमलेश साहू थाना प्रभारी सिविल लाइंस ने बताया कि, युवक युवती कोर्ट मैरिज के लिए कोर्ट गए थे। जहां कुछ लोगों ने मारपीट की, पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। युवक युवती दोनों बालिग हैं, इन्हें थाने में रखा गया है पूछताछ की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: New Delhi Stampede: रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में कैसे हुई 18 लोगों की मौत? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 21 February 2025 at 22:53 IST