अपडेटेड 17 August 2025 at 16:21 IST
पोते के लिए स्टैंड बनीं 75 साल की बुजुर्ग दादी, बगल में खड़े होकर पकड़ी रही ड्रिप; VIDEO देख पसीज जाएगा दिल
मध्य प्रदेश के सतना से एक झकझोर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है। यहां एक बुजुर्ग महिला अपने पोते के लिए ड्रिप स्टैंड बन आधे घंटे तक खड़ी रही।
MP News: मध्य प्रदेश के सतना जिले के एक अस्पताल से इंतजामों को मुंह चिढ़ाती एक तस्वीर सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग महिला अपने घायल पोते के इलाज के लिए हाथ में ग्लूकोज की बोतल थामे दिखी। ऐसा इसलिए क्योंकि अस्पताल में ड्रिप स्टैंड उपलब्ध नहीं था। अस्पताल में इलाज के दौरान स्टैंड की अनुपस्थिति में यह दृश्य दिल झकझोर देने वाला है। इस मार्मिक पल का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।
यह पूरा मामला सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, मैहर में हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल अश्वनी मिश्रा को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। लेकिन यहां पहुंचने पर ड्रिप लगाने के लिए बुनियादी सुविधा तक नहीं मिल पाई। मजबूरन उनकी 75 साल की बुजुर्ग दादी को आधे घंटे तक हाथ में ड्रिप की बोतल पकड़कर खड़ा रहना पड़ा। इस दौरान अस्पताल का स्टाफ मूकदर्शक बना रहा।
बुजुर्ग महिला आधे घंटे तक खड़ी रही
स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल में ड्रिप स्टैंड की कोई कमी नहीं है। लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण बुजुर्ग महिला को बोतल हाथ में पकड़े रहना पड़ा। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे वृद्ध महिला अपने इलाज करा रहे पोते के पास बैठी नहीं बल्कि खड़ी रही।
धक्का देकर चलाई एंबुलेंस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, घायल मरीज को उतारने के बाद एंबुलेंस जिला अस्पताल के गेट पर पहुंचने के बाद चालू ही नहीं हुई। मजबूरन आसपास मौजूद लोगों को एंबुलेंस धक्का मारकर स्टार्ट करनी पड़ी। इस नजारे ने जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की दयनीय स्थिति और जिम्मेदारी की लापरवाही को उजागर कर दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। अस्पताल में स्ट्रेचर, बिस्तर और अन्य जरूरी संसाधनों की कमी की शिकायतें पहले भी आ चुकी हैं।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 17 August 2025 at 16:20 IST