अपडेटेड 24 February 2024 at 17:17 IST
Ujjain: बंदूकधारी कर रहे लहसून की निगरानी, लगाए गए CCTV कैमरे; किसानों ने क्यों अपनाया ये तरीका?
Ujjain News: थोक मंडी में किसानों की लहसुन 25 से 30 हजार रुपए क्विंटल बिक रही है।
सत्यविजय
Ujjain News: उज्जैन सहित पूरे प्रदेश में लहसुन उत्पादक किसान बेहद खुश नजर आ रहे हैं क्योंकि लहसुन के भाव आसमान पर है या कहें कि सोने के भाव लहसुन बिक रही है। वहीं, खेतों में खड़े लहसुन की रखवाली की चिंता भी किसानों को सता रही है। ऐसे में उज्जैन के किसानों ने खेतों में खड़ी लहसुन की फसल को चोरों से बचाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है। आपको बता दें कि लहसून की निगरानी के लिए CCTV कैमरे लगाए गए हैं और बंदूकधारी गार्ड को भी तैनात किया गया है।
किसानों ने क्यों अपनाया ये तरीका?
इस वर्ष लहसुन की फसल ने एक तरह से किसानों की बल्ले-बल्ले कर दी है। थोक मंडी में किसानों की लहसुन 25 से 30 हजार रुपए क्विंटल बिक रही है। खेरची बाजार में लहसुन 500 से 600 रुपए किलो आम ग्राहकों को मिल रहा है। फिलहाल लहसुन का भाव बहुत अच्छा चल रहा है।
ऐसे में लहसुन उत्पादक किसान बेहद खुश नजर आ रहे हैं। लेकिन इस खुशी के साथ किसानों को एक चिंता भी है और वह है खेतों में खड़े लहसुन की रखवाली की लहसुन की फसल चोरी होने की चिंता किसानों को सता रही है। अधिक भाव लहसुन के होने के कारण खेतों में खड़ी लहसुन की फसल चोरी होने का डर है।
ऐसे में फसल की सुरक्षा के लिए किसान हर तरह के प्रयास कर रहे हैं । उज्जैन के चिंतामन रोड़ स्थित ग्राम मंगरोला के किसान भरत सिंह बैस ने खेत में खड़ी लहसुन की फसल की सुरक्षा के लिए अनोखा तरीका अपनाया है।
किसान भरत सिंह बैस ने बताया कि उन्होंने अपनी लहसुन की देखरेख के लिए खेतों में सीसीटीवी कैमरे लगाएं हैं जिससे खेती पर नजर रखी जा सके सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से वह घर बैठे 24 घंटे अपने खेत पर नजर रखते हैं। साथ ही गांव के अन्य किसानों ने खेत के चारों और अधिक लाइटें लगवा कर रात दिन सुरक्षा कर रहे हैं। कुछ किसानों ने रात के लिए प्राइवेट गार्ड भी खेत पर रखे हैं जो लगातार लहसुन की फसल की सुरक्षा कर रहे हैं।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 24 February 2024 at 17:04 IST