अपडेटेड 25 February 2025 at 21:27 IST
मध्यप्रदेश का पांच साल में स्टार्टअप की संख्या दोगुनी कर दस हजार करने का लक्ष्य
मध्यप्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार कश्यप ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश में अगले पांच साल में स्टार्टअप की संख्या दोगुनी कर दस हजार करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हम स्टार्टअप को शुरूआती पूंजी प्रदान करने के लिए 100 करोड़ रुपये का कोष भी स्थापित कर रहे हैं।
मध्यप्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार कश्यप ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश में अगले पांच साल में स्टार्टअप की संख्या दोगुनी कर दस हजार करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हम स्टार्टअप को शुरूआती पूंजी प्रदान करने के लिए 100 करोड़ रुपये का कोष भी स्थापित कर रहे हैं।
कश्यप ने मध्यप्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन में कहा कि राज्य सरकार ने सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) के लिए एक नई पारदर्शी नीति तैयार की है। इसमें व्यापार करने में आसानी और परियोजनाओं की समयबद्ध मंजूरी और राज्य द्वारा दिए जाने वाले प्रोत्साहनों की डिलीवरी पर जोर दिया गया है।
5,000 स्टार्टअप पंजीकृत
उन्होंने कहा, ‘‘हमने स्टार्टअप के लिए एक नीति तैयार की है। राज्य में पहले से ही 5,000 स्टार्टअप पंजीकृत हैं और हम अगले पांच वर्षों में इसे 10,000 तक ले जाने का लक्ष्य बना रहे हैं।’’ मंत्री ने कहा कि राज्य स्टार्टअप को विनिर्माण और सेवाएं प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।
दो दिवसीय निवेशक सम्मेलन के अंतिम दिन कश्यप ने कहा, ‘‘हम स्टार्टअप को शुरूआती पूंजी प्रदान करने के लिए 100 करोड़ रुपये का कोष भी स्थापित कर रहे हैं। हम युवाओं को नए विचारों और नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं।'
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 25 February 2025 at 21:27 IST