अपडेटेड 7 April 2025 at 17:11 IST

BREAKING: जनता पर पड़ी महंगाई की मार, LPG सिलेंडर के दाम में भारी इजाफा, उज्जवला योजना पर क्या होगा असर

LPG Cylinder Price Increases: आम आदमी को तगड़ा झटका लगा है। एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हुई है।

Follow :  
×

Share


LPG Cylinder Price Increases | Image: PTI

LPG Cylinder Price Increases: आम आदमी को तगड़ा झटका लगा है। एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हुई है।

घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो गया है। यह बढ़ोतरी उज्जवला गैस सिलेंडर पर भी लागू होगी। आज (7 अप्रैल) केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसकी जानकारी दी है।

एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि एलपीजी के प्रति सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि होगी। 500 से यह 550 (PMUY लाभार्थियों के लिए) हो जाएगा और अन्य के लिए यह 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगा। यह एक ऐसा कदम है जिसकी हम आगे बढ़ने के साथ समीक्षा करेंगे। हम हर 2-3 सप्ताह में इसकी समीक्षा करते हैं। इसलिए आपने जो पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में वृद्धि देखी है, उसका बोझ उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा।

दोनों लाभार्थियों पर होगी लागू

हरदीप सिंह पुरी ने आगे कहा कि प्रति सिलेंडर 50 रुपये की यह बढ़ोतरी उज्ज्वला लाभार्थी के लिए होगी और गैर-उज्ज्वला लाभार्थी के लिए भी होगी। हर 15-30 दिनों के बाद इसकी समीक्षा की जाएगी। पेट्रोल और डीजल के मामले में अगर यह प्रवृत्ति बनी रहती है, तो कीमत में संशोधन होने की संभावना है।

कल से लागू होगी नई कीमतें

एक आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, उज्ज्वला और गैर-उज्ज्वला योजनाओं के लिए कल यानि 8 अप्रैल की सुबह से एलपीजी की कीमतों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी लागू हो जाएगी। 

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी, लेकिन आपकी जेब पर पड़ेगा मामूली असर, जानिए क्यों


 

 

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 7 April 2025 at 16:51 IST