अपडेटेड 7 April 2025 at 17:55 IST
Petrol Diesel Price: सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी, लेकिन आपकी जेब पर पड़ेगा मामूली असर, जानिए क्यों
केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी गई है। हालांकि इसका आम जनता पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।
- बिजनेस न्यूज
- 3 min read

Excise Duty Increase on Petrol Diesel: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सोमवार (7 अप्रैल,2025) को पेट्रोल-डीजल के दाम पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। हालांकि इस ऐलान के बाद भी देश की आम जनता की जेब पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक अब पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर 13 रुपये प्रतिलीटर कर दी गई है तो वहीं डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर 10 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। इस बढ़ोत्तरी से जनता की जेब पर मामूली असर पड़ेगा और रात 12 बजे के बाद से नई दरें लागू हो जाएंगी।
सोमवार को केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी गई है। हालांकि इसका आम जनता पर और पेट्रोल-डीजल के खुदरा मूल्यों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। वित्त मंत्रालय के रेवेन्यू विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आम आदमी पर उत्पाद शुल्क की बढ़ोतरी का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने पब्लिक सेक्टर की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ONGC) को सूचित किया है कि खुदरा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। हालांकि, पिछले कुछ दिनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई थी, जिससे पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कटौती की उम्मीद जताई जा रही थी। लेकिन अब उत्पाद शुल्क में वृद्धि के कारण, इन कीमतों में कटौती की संभावना कम हो गई है।
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोत्तरी का ऐलान करते हुए लिखा, “पीएसयू ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सूचित किया है कि आज एक्साइज ड्यूटी दरों में वृद्धि के बाद पेट्रोल और डीजल की रिटेल कीमतों में कोई वृद्धि नहीं होगी”
केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी उस समय बढ़ाई है, जब क्रूड ऑयल चार साल के निचले स्तर पर पहुंच चुका है। वर्तमान में दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 87 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर बिक रहे हैं। (यह आंकड़े 7 अप्रैल 2025 तक के हैं।)
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 7 April 2025 at 16:38 IST