अपडेटेड 21 October 2024 at 21:10 IST
प्रयागराज जंक्शन पर एक बार फिर दिखा लॉकडाउन वाला नजारा, दिनभर एक भी ट्रेन नहीं आई, पसर गया सन्नाटा
Prayagraj Junction: देश के सबसे व्यस्ततम रलवे स्टेशनों में से एक प्रयागराज जंक्शन पर रविवार को लॉकडाउन जैसा नजारा देखने को मिला।
Prayagraj Junction: देश के सबसे व्यस्ततम रलवे स्टेशनों में से एक प्रयागराज जंक्शन पर रविवार को लॉकडाउन जैसा नजारा देखने को मिला। रविवार को यहां से एक भी ट्रेन नहीं, जो स्टेशन दिन-रात पटरियों गुजरती रेलगाड़ियों की आवाज से गूजता रहता था वहां रविवार को पूरी तरह खामोशी देखने को मिली।
अब आप सोच रहे होंगे कि देश के सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाले रेलवे स्टेशन पर लॉकडाउन जैसा सन्नाटा क्यों पसरा होगा। तो आइये आपको बता दें कि ऐसा क्यों हुआ?
दरअसल, प्रयागराज जंक्शन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (Electronic Interlocking) का काम किया जा रहा है, जो ट्रेनों के सुगम आवागमन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसको लेकर तैयारियां तो बीते कई दिनों से चल रही थीं लेकिन इसका मुख्य कार्य रविवार को पूरा किया गया, जिस कारण प्रयागराज जंक्शन पर पूरे दिन लॉकडाउन जैसा माहौल रहा।
इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग से बेहतर होगा रेल का संचालन
भारतीय रेल लगातार सुधार के दौर से गुजर रही है। इसी के रेलवे में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है, यह इंटरलॉकिंग सिस्टम सिंग्नल देने में काम आने वाली एक महत्पूर्ण प्रणाली है। सरल शब्दों में कहा जाए तो ये ट्रनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने वाला एक सिस्टम है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक और कंप्यूटर नेटवर्क के जरिए ट्रेनों के बीच ट्रांजिशन को कंट्रोल किया जाता है।
ट्रेन की आवाजाही को सुनिश्चित करने में मदद करती है इंटरलॉकिंग
इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के जरिए ही रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन की आवाजाही को सुनिश्चित करने के लिए फंक्शन कंट्रोल किए जाते हैं। इंटरलॉकिंग गाड़ी के स्टेशन पर पहुंचने से पहले यह सुनिश्चित करती है कि स्टेशन पर लाइन क्लियर है या नहीं। लाइन क्लियर न होने पर तुरंत लोके पायलट को अलर्ट करती है। जिससे संचालन के सुगम बनाया जाता है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 21 October 2024 at 21:10 IST