sb.scorecardresearch

Published 19:24 IST, October 21st 2024

Viral Video: दे दनादन...भूलकर भी Delhi Metro के महिला कोच में ना घुसना, क्या हाल होगा यहां देख लो

Delhi Metro Viral : दिल्ली मेट्रो आज कल सफर से साथ लोगों का मनोरंजन भी बखूबी कराती है। आए दिन दिल्ली मेट्रो के कोई ना कोई वीडियो सामने आते रहते हैं।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
Delhi Metro Viral Video
Delhi Metro Viral Video | Image: X- @Dafi_syiemz

Delhi Metro Viral : दिल्ली मेट्रो आज कल सफर से साथ लोगों का मनोरंजन भी बखूबी कराती है। आए दिन दिल्ली मेट्रो के कोई ना कोई वीडियो सामने आते रहते हैं। कुछ वीडियो लोगों को गुदगुदाते हैं तो कुछ लोगों को वीडियो पर लोग अपनी नाराजगी भी जताते हैं।

दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप खुद कन्फ्यूज हो जाएंगे कि इस पर हंसे या नाराज हो। वायरल वीडियों में कुछ पुलिसकर्मी मेट्रो कोच से उतर रहे पुरुष यात्रियों में थप्पड़ लगा रहे हैं। जो भी पुरुष यात्री कोच से बाहर निकल रहा है उसे पुलिस बिना पीटे नहीं जाने दे रही है। जो यात्री डिब्बे से बाहर नहीं आ रहा है उसे बाहर लाकर पीट रही है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या हो गया कि पुलिस यात्रियों को पीट रही है।

दिल्ली मेट्रो का गेट खुला, और फिर दे दनादन

तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस इन पुरुष यात्रियों को ऐसे ही नहीं पीट रही है। दरअसल ये पुरुष यात्री महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बे में चढ़ गए, जिसकी शिकायत किसी ने मेट्रो पुलिस से कर दी। फिर क्या था, स्टेशन पर पहले से तैनात पुलिसकर्मी एक्शन में आ गए और से जैसे ही मेट्रो रुकी और गेट खुला फिर क्या था, बस दे दनादन। पुलिस ने जिसे देखा उसे ही पीटना शुरू कर दिया।

महिला आरक्षित डिब्बे में घुसने पर पुलिस ने पीटा

वायरल वीडियो में कोई अपनी पीठ के सहलाते हुए जा रहा है तो कोई अपने गाल को। इस वीडियो को देखने का बाद कहा जा सकता है कि मेट्रो में यात्रा करते समय इस बात का जरूर ध्यान रखे कि आप पुरुष यात्री होकर कहीं महिला आरक्षित डिब्बे में तो नहीं घुस गए हैं। अगर आप भी ऐसा ही करते हैं तो ये वायरल वीडियो आपके लिए सबक है। हम आपको सलाह देतें हैं कि ऐसा फिर कभी न करें। ऐसा करना न केवल गलत है बल्कि दंडनीय अपराध है।

इसे भी पढ़ें: Bihar: बेगूसराय में 35 लाख की डकैती से सनसनी, धड़े गए 2 लुटरे

Updated 19:49 IST, October 21st 2024