अपडेटेड 14 October 2024 at 12:37 IST
कोलकाता एयरपोर्ट दोबारा उतारा गया पर दुनिया का सबसे बड़ा मालवाहक विमान Beluga XL
Beluga XL: दुनिया का सबसे बड़ा मालवाहक विमान 'बेलुगा एक्सएल' कोलकाता हवाई अड्डे पर दोबारा उतारा गया।
Beluga XL: विश्व के सबसे बड़े मालवाहक विमान 'बेलुगा एक्सएल' को सोमवार की सुबह कोलकाता हवाई अड्डे पर दोबारा उतारा गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
विमान चीन के तियानजिन बिन्हाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह पांच बजकर 47 मिनट पर यहां पहुंचा।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के प्रवक्ता ने बताया कि वाहन को यहां उतारने का उद्देश्य चालक दल के सदस्यों को आराम देना, एफडीटीएल (उड़ान ड्यूटी समय सीमाएं) और ईंधन भरना है।
उन्होंने बताया कि विमान मंगलवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे बहरीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना होगा।
एएआई प्रवक्ता ने बताया कि विमान को 13 अक्टूबर को कोलकाता लौटना था लेकिन इसमें लगभग 24 घंटे की देरी हो गई।
कोलकाता के लोगों को 'बेलुगा एक्सएल' की पहली झलक तब देखने को मिली, जब इसे आठ अक्टूबर को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया था।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 14 October 2024 at 12:37 IST