अपडेटेड 14 October 2024 at 12:33 IST

Thane: 'सेफ सिटी' अभियान के तहत तीन महीने में 11,000 छात्रों से संपर्क

Thane: ठाणे में 'सेफ सिटी' अभियान के तहत तीन महीने में 11,000 छात्रों से संपर्क किया गया है।

Follow : Google News Icon  
Mumbai Rains: IMD Predicts Thunderstorms in Parts of City on Oct 14
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI

Thane: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में साइबर खतरों, नशे की लत, यौन उत्पीड़न और मानसिक स्वास्थ्य की चुनौतियों जैसे मुद्दों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के प्रयास के तहत पिछले तीन महीनों में 11,000 से अधिक छात्रों से संपर्क किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 'सेफ सिटी' अभियान का उद्देश्य छात्रों को और अधिक सशक्त बनाना तथा ठाणे में सुरक्षा को बढ़ावा देना है।

बयान में कहा गया कि यह पहल 'चाइल्ड एंड वूमेन सेफ्टी एंडेवर फाउंडेशन' और ठाणे पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे के संयुक्त सहयोग से की जा रही है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि अन्य पुलिस अधिकारियों के सहयोग से इस पहल ने बच्चों में विश्वास और सशक्तिकरण को सफलतापूर्वक बढ़ावा दिया है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: सकारात्मक वैश्विक रुझानों के चलते शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में तेजी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 14 October 2024 at 12:32 IST