अपडेटेड 16 February 2025 at 09:09 IST

Rajasthan: खेत में रखी सूखी घास में लगी आग, 2 भाइयों की मौत

Rajasthan: उदयपुर में खेत में सूखी घास में आग लगने से दो भाइयों की मौत हो गई है।

Follow :  
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Pixabay

Rajasthan: राजस्थान के उदयपुर जिले के नाई थाना क्षेत्र में शनिवार को एक खेत में पड़ी सूखी घास में लगी में आग में झुलसे दो भाइयों की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया।

पुलिस ने बताया कि पई गांव में जहां आग लगी, वहां चार से पांच घर है। परिवार के सदस्य खेत में काम कर रहे थे। वहां सूखी घास पड़ी थी और तीनों बच्चे घास के पास ही खेल रहे थे। इस दौरान घास में अचानक आग लग गई और तीनों बच्चे गंभीर रूप से झुलस गये। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

सहायक पुलिस उपनिरीक्षक हरिराम नाथ ने बताया कि आग में झुलसे आशीष (5) और उसके छोटे भाई पीयूष (4) की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से झुलसे विशाल (4) का उपचार जारी है।

उन्होंने बताया कि दोनों मृतक भाइयों का रविवार को पोस्टमार्टम करने के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: UP: हाथरस में कार और ट्रक की टक्कर, 2 लोगों की मौत

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 16 February 2025 at 09:09 IST