अपडेटेड 10 July 2025 at 11:27 IST
Gurugram Rain: झमाझम बारिश से गुरुग्राम का बुरा हाल, जलभराव-ट्रैफिक जाम के बीच वर्क फ्रॉम होम की सलाह; ऑरेंज अलर्ट भी जारी
Gurugram Rain Alert: कुछ घंटों की बारिश ने गुरुग्राम का हाल बेहाल हो गया। सड़के पानी में डूब गई। वहीं गाड़ियां भी तैरती नजर आई। इस बीच प्रशासन ने कंपनियों से कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम कराने की सलाह दी है।
Gurugram Rain Update: बुधवार, 9 जुलाई शाम से दिल्ली-NCR में हो रही झमाझम बारिश ने तो मौसम को सुहावना बना दिया, लेकिन साथ ही साथ लोगों की मुसीबतें भी बढ़ गई। कई घंटों तक हुई तेज बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव हो गया। सड़के सैलाब बन गई। वहीं गाड़ियां भी आधी पानी में डूब गई। कई जगहों पर आज भी बारिश का अलर्ट जारी है। इस बीच हालातों को देखते हुए गुरुग्राम में ऑफिसों को वर्क फ्रॉम होम कराने की सलाह दी गई है।
साइबर सिटी गुरुग्राम में पिछले 12 घंटों में 133 मिमी बारिश दर्ज की गई। इससे आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। जलभराव के चलते लोग घंटों तक फंसे रहें। कई जगहों पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। वहीं. कुछ स्थानों पर सड़कें तक धंस गईं।
प्रशासन ने दी WFH की सलाह
वहीं, गुरुग्राम में अभी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। दरअसल, मौसम विभाग ने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके चलते कंपनियों को गुरुवार 10 जुलाई को सभी कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम कराने की सलाह दी गई है।
गुरुग्राम जिला प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी कर सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को ट्रैफिक जाम से बचने के लिए 10 जुलाई 2025 को घर से काम करने की अनुमति देने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने कहा, "पिछले 12 घंटों में 133 मिमी भारी बारिश दर्ज की गई है, जिसमें केवल 90 मिनट में 103 मिमी बारिश शामिल है। गुरुग्राम के लिए IMD ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।"
कमर पर पहुंचा पानी, ‘तैरती’ दिखीं गाड़ियां
सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियोज सामने आए, जिसमें बारिश के बाद गुरुग्राम का हाल देखने मिला। कुछ घंटों की बारिश में सड़के डूब गई। लोगों के कमर तक पानी भर गया। वहीं, गाड़ियां भी आधी पानी में डूब गई।
जल निकासी का काम युद्धस्तर पर जारी- नगर निगम
वहीं, गुरुग्राम नगर निगम ने अपडेट साझा करते हुए बताया है कि शहर में जल निकासी का काम तेजी से किया जा रहा है। निगम की टीमें सक्रिय हैं और यह सुनिश्चित कर रही हैं कि पानी जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके। सड़कों पर गिरे पेड़ों को हटाने की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है। अधिकारी स्थल पर पहुंचकर खुद जल निकासी कार्य की निगरानी कर रहे हैं। कई इलाकों में पानी निकालने के लिए पंप मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि शहरवासियों को राहत पहुंचाने के लिए सभी संसाधनों का उपयोग करते हुए काम युद्धस्तर पर चल रहा है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 10 July 2025 at 11:27 IST