अपडेटेड 27 July 2024 at 12:40 IST

जम्मू से 1700 से अधिक श्रद्धालु अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए रवाना

Jammu: दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 1,700 से अधिक श्रद्धालु शनिवार तड़के कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू के एक आधार शिविर से रवाना हुए।

Follow :  
×

Share


अमरनाथ गुफा मंदिर | Image: PTI/file

Jammu: दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 1,700 से अधिक श्रद्धालु शनिवार तड़के कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू के एक आधार शिविर से रवाना हुए।

अधिकारियों ने बताया कि अब तक 4.45 लाख से अधिक श्रद्धालु 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। पिछले साल 4.5 लाख से अधिक भक्तों ने हिम शिवलिंग के दर्शन किए थे और आज श्रद्धालुओं की संख्या के इस आंकड़े के पार जाने की उम्मीद है।

अधिकारियों के मुताबिक, श्रद्धालुओं का 30वां जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच 63 वाहनों में तड़के तीन बजकर 25 मिनट पर जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि 999 तीर्थयात्रियों ने यात्रा के लिए 48 किलोमीटर लंबा पारंपरिक पहलगाम मार्ग चुना है, जबकि 772 तीर्थयात्री अपेक्षाकृत छोटे (14 किलोमीटर के) लेकिन कठिन बालटाल मार्ग से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए आगे बढ़ेंगे।

कश्मीर के दो आधार शिविर से 52 दिवसीय अमरनाथ यात्रा औपचारिक रूप से 29 जून को शुरू हुई थी और इसका समापन 19 अगस्त को होगा।

ये भी पढ़ेंः 'मेरा माइक बंद किया, कभी मीटिंग में नहीं आऊंगी'... ममता बनर्जी ने बीच में छोड़ी नीति आयोग की बैठक

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 27 July 2024 at 12:40 IST