अपडेटेड 27 July 2024 at 12:47 IST

'मेरा माइक बंद किया, कभी मीटिंग में नहीं आऊंगी'... ममता बनर्जी ने बीच में छोड़ी नीति आयोग की बैठक

ममता बनर्जी ने दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल मीटिंग को बीच में ही छोड़ दिया है। ममता ने आरोप लगाए हैं कि उनके साथ भेदभाव हुआ है।

Follow : Google News Icon  
West Bengal CM Mamata Banerjee
West Bengal CM Mamata Banerjee | Image: Facebook

NITI Aayog meeting: ममता बनर्जी ने दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल मीटिंग को बीच में ही छोड़ दिया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हो रही नीति आयोग की बैठक में शामिल हुई थीं। हालांकि तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मीटिंग को बीच में ही छोड़कर चली आईं। ममता बनर्जी ने आरोप लगाए हैं कि उनके साथ भेदभाव हुआ है। मीटिंग में उनकी पूरी बातों को रखने नहीं दिया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली बैठक का लगभग सभी गैर-एनडीए राज्यों की सरकारों ने बहिष्कार किया है। सिर्फ INDI गठबंधन का हिस्सा और गैर-एनडीए राज्य से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठक में शामिल हुईं। हालांकि उन्होंने बीच में ही मीटिंग को छोड़ दिया और बाहर निकल गईं। ममता बनर्जी ने आरोप लगाए हैं कि मुझे सिर्फ 5 मिनट ही बोलने की इजाजत मिली।

मुझे सिर्फ 5 मिनट ही बोलने की इजाजत मिली- ममता

ममता बनर्जी ने अपने बयान में कहा कि 'मैंने कहा कि आपको (केंद्र सरकार) राज्य सरकारों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए। मैं बोलना चाहती थी, लेकिन मुझे सिर्फ 5 मिनट ही बोलने की इजाजत मिली। मुझसे पहले जिन लोगों ने बोला वो 10 से 20 मिनट तक बोले। विपक्ष की तरफ से मैं अकेली इस बैठक में हिस्सा आई, लेकिन फिर भी मुझे बोलने की अनुमति नहीं दी गई।'

मेरा माइक बंद कर दिया गया था- ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने आरोप लगाए कि मैं बोल रही थी तो मेरा माइक बंद कर दिया गया था। मैंने कहा कि आपने मुझे क्यों रोका, आप भेदभाव क्यों कर रहे हैं। मैं बैठक में भाग ले रही हूं, आपको खुश होना चाहिए। इसके बजाय आप (प्रधानमंत्री) अपनी पार्टी, अपनी सरकार को और अधिक गुंजाइश दे रहे हैं। विपक्ष से सिर्फ मैं ही हूं और आप मुझे बोलने से रोक रहे हैं। ममता ने कहा कि ये ना सिर्फ बंगाल का अपमान है, बल्कि सभी क्षेत्रीय दलों का भी अपमान है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: कभी गहलोत के लिए लिया था पंगा, अब स्पीकर को गाली; कौन हैं शांति धारीवाल?

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 27 July 2024 at 12:28 IST