अपडेटेड 18 March 2024 at 16:28 IST
राहुल के 'शक्ति' वाले बयान पर हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास भड़के, कहा- सनातन का अपमान बर्दाश्त से बाहर
Hanuman Garhi: राहुल के शक्ति वाले बयान को लेकर हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने बड़ा बयान दिया है।
Hanuman Garhi: राहुल के शक्ति वाले बयान को लेकर हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सनातन का अपमान बर्दाश्त से बाहर है और आने वाले चुनाव में सनातनी इनको निपटाने का काम करेंगे।
महंत राजू दास का पूरा बयान
महंता राजू दास ने कहा- 'जिस प्रकार से राहुल ने सनातन का अपमान करने का बीड़ा उठाया है। अभी हाल ही में उन्होंने सीधे शक्ति को चुनौती दी है। शक्ति सनातनियों के लिए महत्वपूर्ण है। राहुल गांधी कब-क्या बोल जाए, कोई भरोसा नहीं। खड़गे ने कहा कि मोदी जी जीतेंगे तो सनातन जीतेगा। लोगों को राहुल गांधी जैसे कांग्रेस नेता से सतर्क रहने की जरूरत है। कांग्रेसियों ने शुरू से सनातन का अपमान करने का बीड़ा उठाकर रखा है। आने वाले चुनाव में सनातनी इनको निपटाने का काम करें।'
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन के अवसर पर मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित एक रैली में कहा था, ‘‘मुंबई से आज हिंदुस्तान की आवाज निकली है-देश को बांटने का मंसूबा रखने वाली शक्ति, इंडी की शक्ति को कभी नहीं हरा सकती।’’
उन्होंने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी एक नकारात्मक शक्ति का मुखौटा हैं। वही शक्ति, जिसने हिंदुस्तान की संस्थाओं को गुलाम बना लिया है, वही शक्ति, जो भारत के किसान-मज़दूर, युवा-महिला, गरीब और छोटे उद्योगों को निचोड़ कर सब कुछ अपने चंद अरबपति मित्रों पर लुटा देना चाहती है, वही शक्ति, जो देश में आज भ्रष्टाचार की मोनोपोली है। अब इस शक्ति को करारा जवाब देने का वक्त है।’’
इस रैली में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल कनक्लूसिव अलायंस’ यानी ‘इंडी’ के घटक दल के सभी प्रमुख नेता मौजूद थे। राहुल की इसी टिप्पणी को हथियार बना प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना की रैली में विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा। रैली में पहुंची महिलाओं को संबोधित करते हुए मोदी ने उन्हें शक्ति स्वरूपा कहकर संबोधित किया और कहा कि वे शक्ति का रूप धारण कर उन्हें आशीर्वाद देने आई हैं।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 18 March 2024 at 16:22 IST