अपडेटेड 14 March 2024 at 20:00 IST
Jammu: Kishtwar में बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों को ले जा रही गाड़ी खाई में गिरी; 4 की मौत
Jammu Kashmir Kishtwar News: किश्तवाड़ में बड़ा सड़क हादसा हो गया है।
Jammu Kashmir Kishtwar News: किश्तवाड़ में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। एक ही परिवार के 5 लोगों को ले जा रही गाड़ी खाई में गिर गई, जिसमें 4 की मौत हो गई। आपको बता दें कि राजस्थान में भी एक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई।
शिमला में भी खाई में गिरी कार
शिमला जिले के चौपाल उपखंड में एक एसयूवी कार गहरी खाई में गिर गई, जिससे तीन लोगों की मृत्यु हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। यह दुर्घटना बुधवार की रात ढाबास-सराहन लिंक रोड पर चफलाह के पास उस समय हुई जब वाहन चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था।
पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान कमल प्रकाश, देव दत्ता और राजेश कुमार के रूप में हुई है। यह सभी चौपाल के निवासी थे। शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि इस बीच नौ मार्च को लापता हुए दो लोगों के शव बुधवार को शिमला जिले में सतलुज नदी से बरामद किए गए।
राजस्थान सड़क हादसे में 4 की मौत
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में बृहस्पतिवार को एक सड़क हादसे में तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा एक ट्रक और कार के बीच टक्कर के कारण हुआ। हादसा आज सुबह रावतसर कस्बे के पास हुआ। कार में सवार लोग रावतसर के खेत्रपाल मंदिर में पूजा करने जा रहे थे।
रावतसर के थाना प्रभारी वेदपाल ने कहा, "प्रथम दृष्टया लगता है कि ओवरटेक करते समय कार चालक को झपकी आ गई। चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। सभी खेत्रपाल मंदिर में पूजा करने जा रहे थे।"
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान चूरू जिले की रहने वाली विमला (55), उनकी बेटी रचना (23), मंजू (40) और मंसाराम प्रजापत के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 14 March 2024 at 16:58 IST