अपडेटेड 29 January 2026 at 23:21 IST
Rajasthan: 15 वर्षीय किशोरी को पेट में थी तेज दर्द की शिकायत, अंडाशय में निकली इतनी बड़ी गांठ; देखकर डॉक्टरों की टीम हैरान
Rajasthan News: जयपुर के एक अस्पताल में बीते दिनों एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने डॉक्टरों तक को हैरान कर दिया। यहां बीते दिनों एक 15 वर्षीय बच्ची के अडांशय से 35X 28 सेंटीमीटर की एक बड़ी गांठ का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया।
Rajasthan News: जयपुर के राजकीय पं. दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल से बीते दिनों एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने डॉक्टरों तक को हैरान कर दिया। यहां बीते दिनों एक 15 वर्षीय बच्ची के अडांशय से 35X 28 सेंटीमीटर की एक बड़ी गांठ का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। गांठ इतनी बड़ी थी कि डॉक्टर भी इसे देखकर हैरान रह गए। डॉक्टरों के मुताबिक, इस विशाल अडांशय गांठ (Huge Ovarian Cyst) का ऑपरेशन लेप्रोस्कॉपिक तकनीक यानी दूरबीन द्वारा किया गया।
किशोरी को पेट दर्द की थी शिकायत
सीनियर सर्जन डॉ. मुकेश शर्मा के मुताबिक, जयपुर निवासी किशोरी के पेट में कई दिनों से दर्द था। वह उल्टी और पेट फूलने की शिकायत भी लेकर आई थी। यहां तक कि वह खाना भी नहीं खा पा रही थी। जांच करने पर पता चला कि उसके पेट में बहुत बड़ी गांठ है, जो कि पेलवीस से डायफ्राम तक फैली हुई थी। डॉ. मुकेश ने आगे बताया कि मरीज का हिमोग्लोबिन बहुत कम था, इसलिए सर्जरी का प्लान बनाया और पूरा ऑपरेशन लेप्रोस्कॉपिक तकनीक से सम्पन्न हुआ।
छोटे चीरे से विशाल सिस्ट हटाया
डॉक्टरों ने आगे बताया कि यह ऑपरेशन शल्य क्षेत्र में काफी जटिल माना जाता है। ज्यादातर इतनी बड़ी गांठ का ऑपरेशन पूरे पेट पर चीरा लगाकर ही किया जाता है, लेकिन दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में यह ऑपरेशन न्यूनतम इनवेसिव लेप्रोस्कॉपिक विधि से किया गया, जिसमें छोटे चीरे द्वारा विशाल सिस्ट को हटाया गया। इसमें मरीज का रक्तपात भी न्यूनतम रहा। ऑपरेशन के दो दिन बाद फिलहाल मरीज स्वस्थ एवं चलने फिरने वाली स्थिति में हैं।
पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले
इससे पहले राजस्थान में लालसोट के मातृ शिशु कल्याण केंद्र राजकीय जिला अस्पताल से भी बीते दिनों ऐसा ही एक मामला सामने आया था। यहां बिलोना कला निवासी गुड्डी देवी के अंडाशय में 20x10 सेंटीमीटर की एक बड़ी गांठ का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया था।
सामने आया कि महिला गुड्डी देवी को लंबे समय से पेट में तेज दर्द की शिकायत थी। गंभीर स्थिति के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच के दौरान ब्लड टेस्ट और सीटी स्कैन में उनके अंडाशय में लगभग 20x10 सेंटीमीटर की गांठ का पता चला।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 29 January 2026 at 23:21 IST