अपडेटेड 24 February 2025 at 09:59 IST
मिजोरम में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, 2 महिलाओं समेत 3 को हिरासत
Mizoram: मिजोरम में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद होने के साथ-साथ मामले में दो महिलाओं समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image:
Representative
Mizoram: असम राइफल्स के जवानों ने शुक्रवार को आइजोल के पास जिलेटिन की 4,980 छड़ें बरामद कीं और दो महिलाओं सहित तीन तस्करों को हिरासत में ले लिया। अर्धसैनिक बल ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान में कहा गया है कि खुफिया जानकारी के आधार पर अर्धसैनिक बल ने सकावर्तुइचुन खदान की ओर जाने वाली सड़क पर एक 'मोबाइल चेक पोस्ट' स्थापित किया।
इसमें कहा गया है कि सैनिकों ने एक वाहन को रोका, जिसमें से लगभग 622.5 किलोग्राम वजन की जिलेटिन छड़ें (विस्फोटक) बरामद की गईं।
बयान में कहा गया है कि वाहन में यात्रा कर रही दो महिलाओं सहित तीन लोगों को पकड़ लिया गया और उन्हें जब्त विस्फोटकों व वाहन के साथ राज्य पुलिस को सौंप दिया गया।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 24 February 2025 at 09:59 IST