अपडेटेड 22 July 2024 at 11:52 IST

2000 सुरक्षाकर्मी...इंटरनेट बंद, ड्रोन से निगरानी; नूंह में ब्रजमंडल यात्रा को लेकर कड़ी सुरक्षा

Haryana News: नूंह में ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। नूंह की तरफ जाने वाली सभी गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है।

Follow :  
×

Share


हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। | Image: ANI

Nuh Braj Mandal Yatra: ब्रजमंडल यात्रा के लिए इस साल हरियाणा सरकार ने जिस तरह की सुरक्षा व्यवस्था की है, उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि नूंह में पिछले साल ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसक घटनाओं से हरियाणा सरकार ने अच्छे से सबक लिया है। इस बार वहां ब्रजमंडल यात्रा के लिए सुरक्षा के ऐसे इंतजाम किए गए हैं कि वहां परिंदों के लिए भी पर मारना मुमकिन नहीं।

ब्रजमंडल यात्रा शांति पूर्ण तरीके से निकले और यात्रा के दौरान किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो, इसके लिए इस बार दोहरी तैयारी है। एक तरफ जहां इस बार यात्रा को सफल बनाने का बीड़ा विश्व हिंदू परिषद के साथ-साथ साधु-संतों ने उठाया है, तो दूसरी तरफ हरियाणा पुलिस-प्रशासन भी जबरदस्त एक्टिव है। नूंह-मेवात के एसपी पहले से ही अलर्ट मोड में हैं और वो जिले के तीनों प्राचीन शिव मंदिरों का दौरा करके वहां की सुरक्षा-व्यवस्था को चाक-चौंबद कर चुके हैं। पिछले साल नल्हड़ पहाड़ से ही उपद्रवियों ने फायरिंग की थी। इसलिए इस बार पहाड़ पर भी पुलिस का सख्त पहरा रहेगा।

पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए

नूंह में ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। नूंह की तरफ जाने वाली सभी गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है। करीब 2000 सुरक्षाकर्मी नूंह में तैनात किए गए हैं। ड्रोन के जरिए रिहायशी इलाकों में नजर रखी जा रही है। नूंह के एसपी विजय प्रताप कहते हैं कि पुलिस टीमें तैयार हैं और उचित सुरक्षा व्यवस्था की गई है। ड्रोन के जरिए वीडियो निगरानी बढ़ा दी गई है। घुड़सवार सशस्त्र पुलिस और डॉग स्क्वॉड को भी तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें: 'ढाई घंटे तक प्रधानमंत्री का गला...' बजट सत्र से पहले विपक्ष पर गुस्सा हुए मोदी 

शाम 6 बजे तक इंटरनेट बंद

इसके अलावा शाम 6 बजे तक इंटरनेट बंद को किया गया है। राज्य सरकार के आदेश में कहा गया है कि नूंह जिले में 22 जुलाई शाम 6 बजे तक मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं। ये फैसला अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, मोबाइल फोन और एसएमएस के माध्यम से गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए लिया गया है। आदेश में कहा गया है कि जिले नूह में तनाव, झुंझलाहट, आंदोलन, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सार्वजनिक शांति और सौहार्द बिगाड़ने की आशंका है।

CM नायब सिंह सैनी ने मांगा सहयोग

इसके पहले रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपटने के लिए प्रशासन और अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं। सीएम सैनी ने नूंह के निवासियों से यात्रा के दौरान सहयोग करने की अपील की ताकि इसे सफल बनाया जा सके। ब्रज मंडल यात्रा के अवसर पर नूंह में इंटरनेट बंद किए जाने पर मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए सीएम सैनी ने कहा, 'हमने अधिकारियों को सतर्क कर दिया है। मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि यह एक धार्मिक आयोजन है। हम सद्भाव के समाज में रहते हैं। जो यात्रा यहां से गुजरती है, वो ब्रज मंडल से संबंधित है, जो भगवान कृष्ण के भक्त हैं। इसे सफल बनाने के लिए यात्रा के दौरान सहयोग होना चाहिए। हमने प्रशासन को इस आयोजन पर नजर रखने का निर्देश दिया है। हमने उन्हें किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपटने के लिए सतर्क कर दिया है।'

यह भी पढ़ें: आर्थिक सर्वे; कब हुई शुरुआत, संसद में पहली बार किसने पेश किया?

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 22 July 2024 at 11:52 IST