अपडेटेड 13 March 2025 at 12:17 IST
चेन्नई में एक ही परिवार के चार सदस्य मृत पाए गए, पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका
एक कमरे में चिकित्सक और पेशे से अधिवक्ता उनकी पत्नी का शव मिला, जबकि दूसरे कमरे में दंपति के दो बेटों के शव पाए गए।
Chennai News: चेन्नई में बृहस्पतिवार को दो किशोर सहित एक परिवार के चार सदस्य अपने घर में मृत पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि एक कमरे में चिकित्सक और पेशे से अधिवक्ता उनकी पत्नी का शव मिला, जबकि दूसरे कमरे में दंपति के दो बेटों के शव पाए गए। पुलिस को संदेह है कि उन्होंने आत्महत्या की होगी।
घटना तब प्रकाश में आई जब चिकित्सक का वाहन चालक बृहस्पतिवार को अन्ना नगर स्थित उनके आवास पर काम करने आया और संदेह होने पर उसने पुलिस को सूचना दी। दरवाजा खोलने पर पुलिस ने देखा कि चिकित्सक बालामुरुगन (52) और उनकी पत्नी सुमति (47) के शव उनके आवास के एक कमरे में थे, जबकि उनके बेटों के शव दूसरे कमरे में थे।
थिरुमंगलम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें संदेह है कि बढ़ते कर्ज के कारण इन लोगों ने आत्महत्या की है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: फिर टली Sunita Williams की धरती पर वापसी, चंद मिनटों पहले रोकी गई क्रू-10 की लॉन्चिंग; अब आगे क्या?
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 13 March 2025 at 12:17 IST