अपडेटेड 28 April 2024 at 18:39 IST
BREAKING: UP के उन्नाव में ट्रक और बस की भीषण भिड़ंत, सड़क पर पड़ी लाशों को देखकर मचा हड़कंप
Unnao Accident News: यूपी के उन्नाव जिले में बड़ा बस सड़क हादसा हो गया है।
Unnao Accident News: यूपी के उन्नाव जिले में बड़ा बस सड़क हादसा हो गया। ट्रक और बस की भीषण भिड़ंत में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल हो गए। 9 घायलों को जिला अस्पताल और कानपुर रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने क्या कहा?
सफीपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) ऋषि कांत शुक्ला ने बताया कि सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के जमल्दीपुर गांव के पास यात्रियों से भरी बस और ट्रक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी तथा टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक बस के एक तरफ के हिस्से को चीरते हुए निकल गया।
उन्होंने बताया कि इस घटना में बस सवार छह लोगों की मौत हो गई तथा 20 अन्य जख्मी हो गए। सीओ के मुताबिक, 11 लोगों को गंभीर हालत में कानपुर के अस्पताल भेजा गया है तथा नौ अन्य को स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्ला ने बताया कि बस में 35 यात्री सवार थे तथा मामूली रूप से घायल अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद बस का चालक मौके से भाग गया है जबकि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुक्ला ने बताया कि मृतकों की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है तथा शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।
(PTI इनपुट के साथ)
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 28 April 2024 at 17:53 IST