अपडेटेड 31 March 2025 at 11:17 IST
Tamil Nadu: तमिलनाडु में धूमधाम से मनाया गया ईद-उल-फितर का त्योहार
Tamil Nadu: तमिलनाडु में ईद-उल-फितर हर्षोल्लास से मनाई गई।
Tamil Nadu: तमिलनाड़ु में सोमवार को ईद के अवसर पर विशेष नमाज अदा करने के लिए राज्य भर में मस्जिदों और निर्धारित स्थानों पर लोगों की भीड़ उमड़ी।
यह त्यौहार हमेशा की तरह इस बार भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा लोगों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
सामूहिक रूप से नमाज अदा करने के लिए एकत्रित हुए लोगों में से एक ने 'पीटीआई वीडियो' को बताया, 'हम पिछले 30 दिनों से रोज़ा रख रहे थे। आज रोज़े को समाप्त करने के प्रतीक के रूप में हम ईद-उल-फितर मना रहे हैं।'
चेन्नई समेत राज्य के अन्य स्थानों पर युवा और बुजुर्ग सभी ने नमाज अदा की।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, अन्नाद्रमुक प्रमुख एडप्पादी के. पलानीस्वामी और कई राजनीतिक नेताओं ने लोगों को ईद की शुभकामनाएं दीं।
ईद की शुभकामनाएं देते हुए स्टालिन ने कहा कि मुसलमान इस अवसर पर 30 दिनों तक उपवास रखकर तथा गरीबों और वंचितों के प्रति दया दिखाकर इस त्यौहार को मनाते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, 'पैगंबर मोहम्मद ने विलासितापूर्ण जीवन जीने से परहेज किया और प्रेम एवं अनुशासन के साथ सादा जीवन व्यतीत किया। उन्होंने जरूरतमंदों को भोजन कराने और भाईचारे को अपनाने का मार्ग दिखाया।'
पलानीस्वामी ने अपने शुभकामना संदेश में मुस्लिम समुदाय के कल्याण के लिए पार्टी द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों को याद किया और आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी सदैव मुस्लिम समुदाय की रक्षक रहेगी।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 31 March 2025 at 11:17 IST