अपडेटेड 17 October 2025 at 22:03 IST
दीवाली पर मौके का फायदा उठाकर पाना चाहते हैं रिजर्वेशन, तो जान लें उस दिन कई काउंटर रहेंगे बंद; इन जगहों पर नहीं हो पाएगा टिकट बुक
यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ आरक्षण केंद्र खुले रहेंगे, मगर शाम के समय कई केंद्रों पर टिकट नहीं मिलेंगे।
अगर आप दीवाली के दिन टिकट काउंटर से ट्रेन का आरक्षण (Reservation) करवाने की सोच रहे हैं, तो आपको सलाह दी जाती है कि यह काम पहले ही पूरा कर लें। उत्तर रेलवे ने घोषणा की है कि दिल्ली क्षेत्र में रेलवे की पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) सेवाएं दिवाली के रोज आंशिक रूप से चलेंगी, जिसके चलते कई काउंटर बंद रहेंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ आरक्षण केंद्र खुले रहेंगे, मगर शाम के समय कई केंद्रों पर टिकट नहीं मिलेंगे।
इन आरक्षण केंद्रों पर टिकट रहेंगे उपबल्ध
उत्तर रेलवे द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, कुछ प्रमुख आरक्षण केंद्रों पर टिकट शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। इनमें आईआरसीए भवन, दिल्ली जंक्शन (पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन), और हजरत निजामुद्दीन आरक्षण कार्यालय शामिल हैं, जो शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे।
हालांकि, आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि कई केंद्रों पर टिकट सेवाएं दोपहर में ही बंद हो जाएंगी। दोपहर 2 बजे के बाद जिन आरक्षण केंद्रों पर काउंटर बंद हो जाएंगे, उनमें सरोजनी नगर, कीर्ति नगर, शकूरबस्ती, दिल्ली शाहदरा, गाजियाबाद, कड़कड़डूमा, ओखला, नोएडा, तुगलकाबाद, सब्जी मंडी, आदर्श नगर, लाजपत नगर, रोहिणी, एम्स, और आईटीबी (अंतर्राष्ट्रीय टूरिस्ट ब्यूरो)/आईआरसीए शामिल हैं।
उत्तर रेलवे की यात्रियों से अपील
इसके अतिरिक्त, कुछ महत्वपूर्ण स्थानों पर रिजर्वेशन काउंटर पूरे दिन बंद रहेंगे। इनमें संसद भवन, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, रेलवे बोर्ड (रेल मंत्रालय), सुप्रीम कोर्ट, और हाई कोर्ट के काउंटर शामिल हैं। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO NR), हिमांशु शेखर उपाध्याय ने इस संबंध में यात्रियों से अपील की है। उन्होंने कहा, "दीपावली के दिन सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक सभी आरक्षण केंद्र सामान्य रूप से खुले रहेंगे। लेकिन उसके बाद कई सेंटर बंद हो जाएंगे।"
इसलिए, उन्होंने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए टिकट बुकिंग के लिए सुबह के समय को प्राथमिकता दें। यह सलाह यात्रियों के सुगम और सुविधाजनक यात्रा टिकट आरक्षण के लिए जारी की गई है।
यह भी पढ़ें-
Published By : Subodh Gargya
पब्लिश्ड 17 October 2025 at 22:03 IST