अपडेटेड 17 October 2025 at 20:45 IST
दिवाली-धनतेरस से पहले दिल्ली-NCR में कहां-कहां भीषण जाम? सरक रही गाड़ियां...ऑफिस से घर के लिए निकलने वाले बुरी तरह फंसे, VIDEO
Delhi NCR Traffic: आज धनतेरस और दिवाली से पहले दिल्ली के मोती बाग पर स्लो मूविंग ट्रैफिक देखा गया। इस दौरान कई गाड़ियां धीमी रफ्तार में और कभी रुक-रुक कर सड़कों पर चलती हुई दिखीं।
- भारत
- 2 min read

Delhi NCR Traffic: देश में पर्व-त्योहार को लेकर लोग काफी संख्या में उत्साह के साथ मार्केटिंग कर रहे हैं। कपड़ों से लेकर गाड़ियों तक, खाने से लेकर जरूरी सामानों तक आदि, सभी की खरीदारी लोग रहे हैं। वहीं, कल 18 नवंबर को धनतेरस है, इसको लेकर लोगों में खरीदारी के लिए काफी उत्साह है।
इस बीच पर्व-त्योहारों को लेकर सड़क से लेकर मार्केट तक काफी भीड़ दिख रही है। आज देर शाम दिल्ली एनसीआर की सड़कों पर काफी ट्रैफिक भी दिख रहा है। दिल्ली से लेकर गुरुग्राम की सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम के कारण कई जगहों पर गाड़ियां रेंगती हुई दिखीं। यहां हम कुछ जगहों से ट्रैफिक जाम के वीडियो आपको दिखा रहे हैं...
मूलचंद फ्लाईओवर, आईटीओ के पास ट्रैफिक जाम
न्यूज एजेंसी एएनआई ने दिल्ली-एनसीआर में आज कई जगहों के ट्रैफिक जाम के वीडियो को एक्स पर शेयर किया है। इसमें दिखा है कि कैसे सड़कों पर कैसे गाड़ियों का तांता लगा है। इन गाड़ियों में कई ऐसे लोग होंगे, जो अपने ऑफिस से घर जा रहे होंगे, कई ऐसे होंगे जो किसी जरूरी काम के लिए घर से कहीं जा रहे होंगे। वहीं, कई लोग मार्केटिंग करने, अस्पताल, किसी से मिलने आदि के लिए बाहर निकले होंगे।
लेकिन इस ट्रैफिक में सभी को काफी परेशानी हो रही है। आज 20 अक्टूबर को दिवाली के त्योहार से पहले दिल्ली में मूलचंद फ्लाईओवर पर ट्रैफिक जाम देखा गया।
Advertisement
इसके अलावा दिल्ली के आईटीओ पर स्लो मूविंग ट्रैफिक देखा गया।
इन जगहों पर भी दिखा जाम का झाम
आज धनतेरस और दिवाली से पहले दिल्ली के मोती बाग पर स्लो मूविंग ट्रैफिक देखा गया। इस दौरान कई गाड़ियां धीमी रफ्तार में और कभी रुक-रुक कर सड़कों पर चलती हुई दिखीं।
Advertisement
वहीं, गुरुग्राम में भी ट्रैफिक जाम दिखा। आज देर शाम और रात में शहर में भारी ट्रैफिक जाम देखा गया। वीडियो इफ्को चौक से है।
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 17 October 2025 at 20:45 IST