अपडेटेड 27 November 2025 at 22:45 IST

VIDEO: शादी में मचा हाहाकार, आशीर्वाद देने स्टेज पर चढ़े नेताजी, दूल्हा-दुल्हन समेत गिरे धड़ाम; मचा कोहराम

बलिया में शादी समारोह के दौरान स्टेज टूट गया। हादसा तब हुआ जब BJP जिला अध्यक्ष समेत रिश्तेदार दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने स्टेज पर चढ़े, जिसके बाद शादी में चीख पुकार मच गई। हादसे का वीडियो भी सामने आया है।

Follow :  
×

Share


शादी में आशीर्वाद देने गए BJP नेता, अगले ही सेकंड दूल्हा-दुल्हन और सब नीचे | Image: Republic

Ballia Stage Collapse : उत्तर प्रदेश में बलिया के रामलीला मैदान में शादी समारोह के दौरान स्टेज टूटने से BJP जिला अध्यक्ष और पूर्व प्रधान समेत कई लोग घायल हो गए। हादसे में घायल पूर्व प्रधान के पैर में फ्रैक्चर हो गया। दरअसल, बलिया जिले में रविवार देर रात एक विवाह समारोह के दौरान ये हादसा हुआ। क्योंकि जिस स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन बैठे हुए थे, वो अचानक टूट गया।   

रामलीला मैदान में आयोजित शादी के मंच पर दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंचे बीजेपी जिला अध्यक्ष के कदम रखते ही पूरा स्टेज अचानक धराशायी हो गया। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि, रात करीब 11 बजे जब बीजेपी जिला अध्यक्ष संजय यादव दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने मंच पर चढ़े, तभी लकड़ी का बना अस्थायी मंच जोरदार आवाज के साथ टूट गया। मंच पर मौजूद दर्जनों लोग नीचे गिर पड़े। इसके अलावा  8 से 10 लोगों को भी चोटें आई हैं। वहीं, दूल्हा-दुल्हन को भी हल्की चोटें आईं, लेकिन दोनों फिलहाल ठीक है।

खुशी के माहौल में मची चीख-पुकार   

हादसा होते ही, घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। स्टेज टूटते ही अफरा-तफरी मच गई। जहां शादी हो रही थी, हंसी खुशी के माहौल में चीख-पुकार मच गई। हादसा देख दूल्हा-दुल्हन के परिजन और बाराती सहम गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंच लकड़ी और बांस-बल्ली से जल्दबाजी में बनाया गया था। ज्यादातर लोगों के चढ़ने से वह भार नहीं सह सका। 

जरूरत से ज्यादा लोग स्टेज पर चढ़े 

हादसे के बाद बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय मिश्र ने कहा कि,  स्टेज काफी कमजोर था, दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिए ज्यादा लोग स्टेज पर चढ़ गए जिसकी वजह से मंच वो भार झेल नहीं पाया और सभी लोग नीचे गिर पड़े। संजय मिश्र ने बताया कि हमारे एक कार्यकर्ता को हल्की चोटें आई हैं। गनीमत रही कि किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आईं। वहीं वर और वधु भी सलामत है।   

यह भी पढ़े :  डीके शिवकुमार के तंज भरे पोस्ट पर CM सिद्धारमैया ने इशारों में दिया जवाब 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 27 November 2025 at 22:36 IST