अपडेटेड 22 July 2025 at 14:42 IST
Vikas Divyakirti के खिलाफ जारी हो सकता है गिरफ्तारी वारंट, अजमेर कोर्ट ने किस मामले में दिखाई सख्ती?
विकास दिव्यकीर्ति के खिलाफ अजमेर कोर्ट में वकील कमलेश मंडोलिया ने मानहानि का मुकदमा किया है। उन्हें 2 अगस्त को होने वाली अगली सुनवाई में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना होगा।
Vikas Divyakirti News : मोटिवेशनल स्पीकर और ट्यूटर विकास दिव्यकीर्ति मुश्किलों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं। जजों और IAS अधिकारियों पर अपनी एक वीडियो के कारण विवादों में हैं। जजों पर दिए कथित आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट (Arrest Warrant) जारी हो सकता है।
IAS कोचिंग के लिए प्रसिद्द विकास दिव्यकीर्ति को मंगलवार (22 जुलाई) को न्यायपालिका और मजिस्ट्रेट के खिलाफ की गई टिप्पणी के मामले में अजमेर की एक अदालत में कोर्ट पेश होना था। उन्हें कोर्ट की कार्यवाही में शारीरिक रूप से उपस्थित रहना था, लेकिन वो मंगलवार को कोर्ट की सुनवाई में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हुए। उनके वकील ने कोर्ट में हाजिरी माफी का प्रार्थना पत्र पेश किया था, कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।
गिरफ्तारी वारंट हो सकता है जारी
इस मामले में अब अगली सुनवाई 2 अगस्त, 2025 को होनी है। इस बार कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि विकास दिव्यकीर्ति को 2 अगस्त को होने वाली अगली सुनवाई में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना होगा। अगर वो कोर्ट में पेश नहीं होते हैं, तो उनके खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 90 के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाएगा।
इस मामले में याचिकाकर्ता ने मंगलवार को कोर्ट में आवेदन देकर धारा 90 के तहत अरेस्ट वारंट जारी करने की मांग की गई थी। कोर्ट ने आवेदन पर सुनवाई करते हुए विकास दिव्यकीर्ति को पेश होने का आखिरी मौका दिया है।
क्या है पूरा विवाद ?
UPSC एस्पिरेंट्स के बीच यह सवाल आम है कि IAS और जज में से कौन ज्यादा ताकतवर है? विकास दिव्यकीर्ति ने एक वीडियो में इसे सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की थी। ये पूरा विवाद विकास दिव्यकीर्ति की वीडियो ‘IAS वर्सेज जज- कौन ज्यादा ताकतवर’ से शुरू हुआ है। इस वीडियो में उन्होंने IAS अधिकारियों को जजों से ज्यादा ताकतवर बताया था। विकास दिव्यकीर्ति के खिलाफ अजमेर कोर्ट में वकील कमलेश मंडोलिया ने मानहानि का मुकदमा किया है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 22 July 2025 at 14:42 IST