अपडेटेड 26 September 2024 at 10:14 IST

Maharashtra: लातूर में विवाद के बाद नाबालिग ने की चाचा की हत्या, मामला दर्ज

Maharashtra: महाराष्ट्र के लातूर में विवाद के बाद एक नाबालिग ने चाचा की हत्या कर दी। जिसे पुलिस ने हत्या के आरोप में हिरासत में ले लिया है।

Follow :  
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI/file

Maharashtra: महाराष्ट्र के लातूर में 16 साल के एक नाबालिग को विवाद के बाद अपने चाचा की चाकू घोंपकर हत्या करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि यह घटना बुधवार सुबह लातूर के बाहरी इलाके आरवी क्षेत्र के आसपास हुई।

पुलिस ने बताया कि 42 वर्षीय जिस व्यक्ति की हत्या कर दी गयी, वह अपनी भाभी के घर अपना आधार कार्ड और बैंक दस्तावेज लेने गया था।

एमआईडीसी थाने से एक अधिकारी ने बताया कि जब महिला ने अपने पास दस्तावेज होने से इनकार किया और उसे गाली देना शुरू कर दिया, तो दोनों के बीच जबरदस्त बहस शुरू हो गई।

अधिकारी ने बताया कि मामला बढ़ने पर महिला के किशोर बेटे ने कथित तौर पर अपने चाचा की पीठ पर चाकू से वार किया।

पुलिस ने कहा कि व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक इस व्यक्ति की पत्नी की शिकायत के बाद किशोर और उसकी मां को हिरासत में लिया गया तथा संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।

अधिकारी ने कहा कि किशोर ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।

ये भी पढ़ें: Jharkhand: बोकारो के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, 15 ट्रेनों का रूट बदला

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 26 September 2024 at 10:14 IST