अपडेटेड 11 March 2025 at 12:47 IST

राजस्थान के नागौर में दो भीषण सड़क हादसों में 7 लोगों की हुई मौत, 10 घायल

छात्रों को लेकर जा रही एक स्लीपर बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बस में सवार तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।

Follow :  
×

Share


Accident News | Image: META AI

Rajasthan Accident News: राजस्थान के नागौर जिले में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय -जोधपुर के तीन विद्यार्थियों समेत सात लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, सुरपालिया थाना क्षेत्र में लालदासजी महाराज धाम के पास छात्रों को लेकर जा रही एक स्लीपर बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बस में सवार तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। दुर्घटना के बाद बस पलट गई।

जायल के क्षेत्राधिकारी खेमाराम ने बताया कि छात्र पंजाब के पटियाला से लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया कि घायल छात्रों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जिनमें से चार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि कई अन्य छात्रों को भी मामूली चोटें आई हैं, जिनका प्राथमिक उपचार किया गया।

मृतकों की पहचान दिल्ली निवासी आरुषि गुप्ता, चेन्नई निवासी हर्षित वशिष्ठ और कोलकाता निवासी आरव मिड्ढा के रूप में हुई है। खेमाराम ने बताया कि बस जोधपुर जा रही थी और सुबह करीब साढ़े पांच बजे जब यह दुर्घटना हुई, तब कई छात्र इसमें सो रहे थे।

एक घायल छात्र ने संवाददाताओं को बताया कि छात्रों का समूह पटियाला में एक खेल कार्यक्रम में भाग लेने गया था।

वहीं, सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाराणी के पास एक अन्य दुर्घटना हुई। पुलिस के मुताबिक, एक कार के पलटने से चार रिश्तेदारों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। सदर के थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान रेवंतराम, सुशील, महेंद्र और मेहराराम के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई का खास गैंगस्‍टर अमन साहू एनकाउंटर में ढेर, झारखंड में मचा रखा था आतंक; NTPC डीजीएम मर्डर केस में था शामिल

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 11 March 2025 at 12:47 IST